30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

‘कांग्रेस महासचिव​ प्रियंका गांधी के पीए ने मेरे से गलत बर्ताव किया,ये मैं बर्दाश्त नहीं करूंगी’- बिकनी गर्ल अर्चना गौतम

अभिनेत्री और कांग्रेस नेत्री अर्चना गौतम आज मेरठ पहुंचीं। जहां उन्होंने कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी के पीए के खिलाफ मुकदमे में अपने बयान दर्ज कराए।

less than 1 minute read
Google source verification

मेरठ

image

Kamta Tripathi

Apr 15, 2023

प्रियंका गांधी के पीए के खिलाफ अभिनेत्री अर्चना गौतम ने दर्ज कराए मेरठ में बयान

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी के साथ बिकनी गर्ल और कांग्रेसी नेत्री अर्चना गौतम। (फाइल फोटो)

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी के पीए पर अभद्रता का आरोप लगाने के मामले में बिग बॉस फेम अभिनेत्री व कांग्रेस नेत्री अर्चना गौतम ने सीओ ब्रहमपुरी कार्यालय में अपने बयान दर्ज कराए। उन्होंने पूरा घटनाक्रम सीओ ब्रहमपुरी को बताया।


प्रियंका गांधी के पीए के खिलाफ परतापुर में मुकदमा दर्ज
कांग्रेस नेत्री अर्चना गौतम के पिता गौतम बुद्ध ने कांग्रेस राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी के पीए संदीप कुमार के खिलाफ परतापुर थाने में मुकदमा दर्ज कराया था।

कांग्रेस नेत्री अर्चना गौतम के पिता ने एससी एसटी एक्ट के तहत केस दर्ज करने की मांग की थी। पूरे मामले की जांच सीओ ब्रह्मपुरी के पास है। इसी मामले में अर्चना गौतम अपने बयान दर्ज कराने पहुंचीं। इस दौरान अर्चना गौतम ने कहा कि इस तरह अपमान नहीं सहेगी। जब तक ठोस कार्रवाई नहीं होती तब तक न्याय के लिए लड़ाई लड़ती रहेंगी।

ये था पूरा मामला
अर्चना गौतम के पिता का आरोप है कि अर्चना गौतम 26 फरवरी 2023 को कांग्रेस के महाअधिवेशन में भाग लेने के लिए रायपुर छत्तीसगढ़ गई थीं।


यह भी पढ़ें : UP Nikay Chunav: रालोद ने साधा मुस्लिम जाट गुर्जर समीकरण, घोषित 19 प्रत्याशी में 10 मुस्लिम

जहां पर अर्चना गौतम ने कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी से मिलने का समय उनके पीए संदीप सिंह से मांगा, लेकिन उन्होंने प्रियंका से मिलवाने से मना कर दिया।

आरोप है कि प्रियंका के सचिव संदीप सिंह ने अर्चना से बदतमीजी की और जातिसूचक व अमर्यादित भाषा का उपयोग किया। इतना ही नहीं संदीप सिंह ने अर्चना को सभी के सामने अधिवेशन मंच पर जाने से मना कर दिया था।