मेरठ। वेस्ट यूपी में हार्इ कोर्ट बैंच की मांग करते हुए वकीलों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर बड़ा बयान दिया है। वकीलों का कहना है कि भारत के प्रजातंत्र में प्रधानमंत्री को पिछले साढ़े चार साल में उनसे मिलने का समय नहीं मिला, जबकि उनके मंत्रियों आैर सांसदों के घर पर भी प्रदर्शन कर चुके हैं। उन्होंने कहा कि यदि वेस्ट यूपी में हार्इकोर्ट बैंच नहीं बनती है तो भाजपा सरकार को अगले चुनाव में गंभीर परिणाम भुगतने होंगे।