9 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

वेस्ट यूपी-एनसीआर में इतने घंटे बाद फिर होगी सावन की अच्छी बारिश

मौसम वैज्ञानिकों ने जतार्इ संभावना, उससे पहले कुछ इलाकों में होगी हल्की बारिश  

2 min read
Google source verification
meerut

वेस्ट यूपी-एनसीआर में इतने घंटे बाद फिर होगी सावन की अच्छी बारिश

मेरठ। जुलार्इ के आखिर में वेस्ट यूपी-एनसीआर में तीन-चार दिन हुर्इ रिकार्डतोड़ बारिश के बाद इन इलाकों में गर्मी बढ़ गर्इ है। उमस के कारण लोग फिर बिना बिजली परेशानी झेल रहे हैं। सावन का महीना चल रहा है, इन चार दिनों को छोड़ दें तो बारिश वैसी नहीं हुर्इ, जैसी होनी चाहिए। मौसम वैज्ञानिकों ने अच्छी बारिश के लिए फिर संभावनाएं जतार्इ हैं, लेकिन उससे पहले कुछ जनपदों में हल्की बारिश के आसार भी हैं।

यह भी पढ़ेंः सावन में 20 साल बाद बन रहा यह दुर्लभ संयोग, इस महीने शिव की भक्ति करेंगे एेसे तो मिलेगा मनोवांछित फल

यह भी पढ़ेंः मेरठ में बारिश बनी आफत, दस साल बाद हुर्इ एेसी, देखें तस्वीरें

72 घंटे बाद होगी अच्छी बारिश

सरदार वल्लभ भार्इ पटेल कृषि विश्वविद्यालय के मौसम वैज्ञानिक डा. यूपी शाही का कहना है कि पांच अगस्त के बाद ही वेस्ट यूपी-एनसीआर में सावन की फिर अच्छी बारिश के आसार हैं। उससे पहले मेरठ व आसपास के क्षेत्र छोड़कर वेस्ट यूपी के अन्य जनपदों व एनसीआर में हल्की बारिश की संभावना है। उन्होंने बताया कि एेसा मेरठ में सिस्टम कमजोर होने की वजह से हो रहा है, लेकिन पांच अगस्त के बाद वेस्ट यूपी-एनसीआर में अच्छी बारिश की संभावना बन रही है।

यह भी पढ़ेंः वेस्ट यूपी-एनसीआर में इतने घंटे में भारी बारिश बिगाड़ सकती है हाल, मौसम वैज्ञानिकों ने किया अलर्ट

बढ़ गर्इ उमस आैर तापमान

26 जुलार्इ से तीन से चार दिन हुर्इ लगातार बारिश के बाद वेस्ट यूपी-एनसीआर में मौसम में बदलाव आया है। तापमान में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। अधिकतम तापमान 35.0 डिग्री जबकि न्यूनतम 26.0 डिग्री आैसतन है। अधिकतम आर्द्रता 78.0 फीसदी चल रही है। गर्मी आैर उमस बढ़ने से यहां के लोगों की परेशानी बढ़ गर्इ है, लेकिन उन्हें 72 घंटे अभी आैर इंतजार करना होगा।

यह भी देखेंः बारिश से दिल्ली NCR के कई इलाकों में सड़कों पर उफनती नदी जैसे हालात और घरों में घुसा पानी