11 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

आजम खान के बाद अब इस बसपा नेता को भूमाफिया घोषित करने की तैयारी

खास बातें मेरठ के गंगानगर क्षेत्र में जमीन और मकान कब्जाने के मामले पार्षद पति बसपा नेता पर अभी तक दर्ज हो चुके हैं 13 मुकदमे पुलिस प्रशासन भूमाफिया घोषित कर भेजेगा शासन को रिपोर्ट

2 min read
Google source verification
meerut

मेरठ। सपा सांसद आजम खान को भूमाफिया घोषित करने के बाद अब मेरठ के एक बसपा नेता पर भी पुलिस प्रशासन ने शिकंजा कस लिया है। गंगानगर क्षेत्र के पार्षद पति व बसपा नेता की गुंडागर्दी से लोग त्रस्त हैं। वह जमीनों और मकानों पर कब्जा जमाकर अपनी मनमानी कर रहा है। उस पर अभी तक 13 मुकदमे दर्ज हो चुके हैं। इसको लेकर गंगानगर थाने के एसओ ने पुलिस अफसरों को रिपोर्ट भेजी है। इसके आधार पर बसपा नेता को भूमाफिया घोषित करने की तैयारी चल रही है।

यह भी पढ़ेंः सड़क पर जुमे की नमाज पर रोक लगाने पर बसपा के इस कद्दावर नेता ने कही बड़ी बात

लोगों को धमकाकर जमीन पर कब्जे

गंगानगर क्षेत्र के कसेरूबक्सर की बसपा पार्षद सविता गुर्जर के पति जयवीर सिंह के खिलाफ क्षेत्र के लोगों की पुलिस को काफी शिकायतें मिली हैं। एक पुलिस अफसर का नाम लेकर रौबगालिब करके वह लोगों की जमीन और मकान पर कब्जा जमा रहा है। इस संबंध में गंगानगर थाने के एसओ रवि चंद्रवाल ने पुलिस अफसरों को रिपोर्ट भेजी है। इसमें उन्होंने कहा है कि जयवीर सिंह लोगों को क्षेत्र में लगातार धमकाकर जमीन कब्जा रहा है और एक पुलिस अफसर को अपना रिश्तेदार बताकर गुंडई कर रहा है। गंगानगर एसओ का कहना है कि जयवीर पर मारपीट, धमकी देने, जमीन कब्जाने, बलवा, जानलेवा हमला व लोक संपत्ति क्षति निवारण अधिनियम के 13 मामले गंगानगर और इंचौली थाने में दर्ज हैं। इसमें पुनर्वास विभाग की 500 मीटर जमीन करने का प्रयास भी शामिल है।

यह भी पढ़ेंः VIDEO: बकरीद से पहले बकरे को 100 रुपये की बीयर पिलाकर कई गुना फायदा लेने का खेल आया सामने

पुलिस ने पिस्टल जब्त की

पुलिस के अनुसार इसी साल तीन मई को आरोपी पार्षद पति जयवीर सिंह ने गंगानगर में एक प्लॉट पर कब्जा करके निर्माण कराने का प्रयास किया था। लोगों ने इसका विरोध किया तो आरोपी ने पिस्टल तानकर उन्हें धमकी दी। इसकी सीसीटीवी फुटेज में तस्वीरें देखने के बाद गंगानगर थाना पुलिस ने जयवीर की लाइसेंसी पिस्टल जब्त करके शस्त्र लाइसेंस निरस्तीकरण की रिपोर्ट डीएम को भेज दी थी। एसपी देहात अविनाश पांडे का कहना है कि पार्षद पति जयवीर सिंह पर 13 मुकदमे दर्ज हैं। उसे जल्दी ही भूमाफिया घोषित करके शासन को रिपोर्ट भेजी जाएगी। पुनर्वास विभाग की जमीन पर कब्जा करने पर भी रिपोर्ट दर्ज की गई है। जयवीर को जल्दी ही जेल भेजा जाएगा।

UP News से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Uttar Pradesh Facebook पर Like करें, Follow करें Twitter पर ..