
मेरठ। सपा सांसद आजम खान को भूमाफिया घोषित करने के बाद अब मेरठ के एक बसपा नेता पर भी पुलिस प्रशासन ने शिकंजा कस लिया है। गंगानगर क्षेत्र के पार्षद पति व बसपा नेता की गुंडागर्दी से लोग त्रस्त हैं। वह जमीनों और मकानों पर कब्जा जमाकर अपनी मनमानी कर रहा है। उस पर अभी तक 13 मुकदमे दर्ज हो चुके हैं। इसको लेकर गंगानगर थाने के एसओ ने पुलिस अफसरों को रिपोर्ट भेजी है। इसके आधार पर बसपा नेता को भूमाफिया घोषित करने की तैयारी चल रही है।
लोगों को धमकाकर जमीन पर कब्जे
गंगानगर क्षेत्र के कसेरूबक्सर की बसपा पार्षद सविता गुर्जर के पति जयवीर सिंह के खिलाफ क्षेत्र के लोगों की पुलिस को काफी शिकायतें मिली हैं। एक पुलिस अफसर का नाम लेकर रौबगालिब करके वह लोगों की जमीन और मकान पर कब्जा जमा रहा है। इस संबंध में गंगानगर थाने के एसओ रवि चंद्रवाल ने पुलिस अफसरों को रिपोर्ट भेजी है। इसमें उन्होंने कहा है कि जयवीर सिंह लोगों को क्षेत्र में लगातार धमकाकर जमीन कब्जा रहा है और एक पुलिस अफसर को अपना रिश्तेदार बताकर गुंडई कर रहा है। गंगानगर एसओ का कहना है कि जयवीर पर मारपीट, धमकी देने, जमीन कब्जाने, बलवा, जानलेवा हमला व लोक संपत्ति क्षति निवारण अधिनियम के 13 मामले गंगानगर और इंचौली थाने में दर्ज हैं। इसमें पुनर्वास विभाग की 500 मीटर जमीन करने का प्रयास भी शामिल है।
पुलिस ने पिस्टल जब्त की
पुलिस के अनुसार इसी साल तीन मई को आरोपी पार्षद पति जयवीर सिंह ने गंगानगर में एक प्लॉट पर कब्जा करके निर्माण कराने का प्रयास किया था। लोगों ने इसका विरोध किया तो आरोपी ने पिस्टल तानकर उन्हें धमकी दी। इसकी सीसीटीवी फुटेज में तस्वीरें देखने के बाद गंगानगर थाना पुलिस ने जयवीर की लाइसेंसी पिस्टल जब्त करके शस्त्र लाइसेंस निरस्तीकरण की रिपोर्ट डीएम को भेज दी थी। एसपी देहात अविनाश पांडे का कहना है कि पार्षद पति जयवीर सिंह पर 13 मुकदमे दर्ज हैं। उसे जल्दी ही भूमाफिया घोषित करके शासन को रिपोर्ट भेजी जाएगी। पुनर्वास विभाग की जमीन पर कब्जा करने पर भी रिपोर्ट दर्ज की गई है। जयवीर को जल्दी ही जेल भेजा जाएगा।
Published on:
09 Aug 2019 05:24 pm
बड़ी खबरें
View Allमेरठ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
