8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

छेड़छाड़ को लेकर दो पक्षों में खूनी संघर्ष, पथराव आैर हुर्इ फायरिंग, आधा दर्जन घायल, देखें वीडियो

मेरठ के सरधना क्षेत्र की घटना, पुलिस फोर्स तैनात कर्इ राउंड हुर्इ फायरिंग, पथराव के साथ लाठी-डंडे भी चले चार गंभीर घायलों को मेडिकल कालेज के लिए किया रेफर

2 min read
Google source verification
meerut

छेड़छाड़ को लेकर दो पक्षों में खूनी संघर्ष, पथराव आैर हुर्इ फायरिंग, आधा दर्जन घायल, देखें वीडियो

मेरठ। जिले के सरधना तहसील क्षेत्र में पुरानी रंजिश को लेकर दो पक्षों में खूनी संघर्ष हो गया। दोनों ओर से काफी देर तक मारपीट होती रही। इस दौरान कई राउंड फायरिंग भी की गई। खूनी संघर्ष होने से आसपास के क्षेत्रों में भी हड़कंप मच गया। किसी ने अफवाह उड़ा दी कि सरधना में सांप्रदायिक बवाल हो गया है। जानकारी पुलिस और प्रशासन के आलाधिकारियों को दी गई। जिस पर कई थानों का फोर्स मौके पर पहुंच गया। तब तक मारपीट करने वाले मौके से फरार हो गए।

यह भी पढ़ेंः फाइनेंसर के सिर में गोली मारकर हत्या, एक की हालत गंभीर, ये वजह आयी सामने, देखें वीडियो

छेड़खानी के मामले में हुआ संघर्ष

घटना सरधना थाना क्षेत्र के गांव पोहल्ली की है। गांव निवासी गय्यूर खान और बालो खान में रंजिश है। दो दिन पूर्व गयूर के पुत्र साजिद ने दूसरे पक्ष की युवती से छेड़छाड़ कर दी थी। इसके बाद शनिवार की रात एक पक्ष ने दूसरे पक्ष के युवक के साथ मारपीट कर दी। इसी लेकर दोनों पक्ष आमने-सामने आ गए। मामला इतना बढ़ गया कि दोनों ओर से फायरिंग और पथराव शुरू हो गया अौर लाठी-डंडे चले। दोनों ओर से दर्जनों राउंड फायरिंग हुर्इ। इसकी चपेट में आकर एक युवती समेत छह लोग घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को सीएचसी में भर्ती कराया। पुलिस दोनों पक्षों को थाने ले आई।

यह भी पढ़ेंः VIDEO: दोहरे हत्याकांड की गवाह की सुरक्षा कम हुर्इ, एसएसपी से बढ़ाने की मांग

नमाज पढ़ रही युवती को लगी गोली

संघर्ष में जमकर फायरिंग और पथराव हुआ। अपने मकान की छत पर नमाज पढ़ रही 20 वर्षीय इकरा को गोली गली। इसके अलावा खालिद पुत्र एजाज, शावेज पुत्र अफजाल, अफजाल पुत्र कल्लू और शाह आलम पुत्र युनूस भी घायल हो गए। इससे गांव में भगदड़ मच गई। फायरिंग अवैध हथियारों से होने की बात सामने आने पर पुलिस कई गाड़ियों में गांव पहुंची और सर्च अभियान चलाया। एसओ धर्मेंद्र राठौर ने छह के घायल होने की बात कही है। इन घायलों में चार लोगों की हालत अधिक गंभीर है। जिनको मेरठ के मेडिकल कालेज रेफर कर दिया गया है। एसपी देहात अविनाश पांडे ने बताया कि मारपीट की घटना की जानकारी होने के बाद मौके पर फोर्स भेज दिया गया है। हमलावरों के बारे में पता किया जा रहा है। थाना पुलिस को कठोर कार्रवाई करने के लिए कहा गया है।

UP News से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Uttar Pradesh Facebook पर Like करें, Follow करें Twitter पर ..