
VIDEO: पलायन का मुद्दा उछलने के बाद यहां का हर कोना होगा अब तीसरी आंख की जद में, इतने कैमरे लेगेंगे कि...
मेरठ। पलायन को लेकर सुर्खियों में आए मेरठ के प्रहलाद नगर में असामाजिक तत्वों की अब खैर नहीं। उनकी एक एक गतिविधियों को अब तीसरी आंख अपने भीतर कैद कर लेगा। इस मोहल्ले में 50 से अधिक सीसीटीवी कैमरे विभिन्न प्रमुख चौराहों के अलावा उन स्थानों पर लगाए गए हैं जहां पर अराजक तत्वों से लोग परेशान रहते हैं। सीसीटीवी कैमरे लगवाने के बाद इसकी रिपोर्ट सीधे लखनऊ पंचम तल भी भेजी जा चुकी है। सीसीटीवी कैमरों ने अपना काम करना शुरू कर दिया है। मेरठ के प्रहलाद नगर में सीसीटीवी कैमरे लगाने का काम रविवार से चालू हो गया है। बता दें कि मेरठ के प्रहलाद नगर में पलायन का मामला सुर्खियों में है। मोहल्लेवासी आराजक तत्वों से परेशान होकर अपना मकान बेचकर जाने की तैयारी कर रहे थे। इस मोहल्ले में काफी परिवार पलायन भी कर चुके हैं।
सीसीटीवी के साथ पुलिस पिकेट भी
इन दिनों प्रहलाद नगर का यह मामला राजनीतिक रंग भी ले चुका है। मामला संज्ञान में आने के बाद इस मोहल्ले में अब पुलिस पिकेट लगाई जा चुकी है। यहां लोगों ने सीसीटीवी कैमरे लगाने की मांग उठाई थी। जिसको लेकर प्रशासन ने लोगों की मांग पर गंभीरता से विचार किया। इसके बाद पुलिस प्रशासन की पहल पर प्रहलाद नगर मोहल्ले में सीसीटीवी कैमरे लगाने का काम चालू हो गया। इस दौरान पुलिस और प्रसाशन के लोग भी मौजूद रहे। लोगों का कहना है कि इससे पहले भी लोगों ने अपने घरों के आगे कैमरे लगवाए। अराजक तत्वों की वीडियो उन्होंने पुलिस को दी, लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। इस बार जो सीसीटीवी कैमरे लगाए जा रहे हैं, उनका रिमोट-कंट्रोल अधिकारियों के हाथों में होगा। जिससे वे वस्तुस्थिति पर नजर रख सकेंगे।
500 सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे
प्रहलाद नगर में कुल 500 के लगभग सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे। मोहल्ले के हर खंभे और संवेदनशील स्थानों के अलावा एंट्री और निकासी के पाइंट पर कैमरे लगाए जा रहे हैं। कैमरे लग जाने से इस क्षेत्र का कोना-कोना तीसरी आंख की जद में होगा। कैमरे उस स्थान पर भी विभिन्न एंगल से लगाये गए हैं, जहां पर मिश्रित आबादी वाली बस्ती है।
Published on:
02 Jul 2019 01:51 pm
बड़ी खबरें
View Allमेरठ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
