Agniveer preliminary written examination मेरठ के हाथीखाना में आगामी 13 नवंबर को अग्निवीर प्रारंभिक परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। अग्निवीर प्रारंभिक लिखित परीक्षा में वे ही युवक सम्मलित हो सकेंगे जो दौड़ और फिजिकल टेस्ट में पास हुए हैं। आज जिलाधिकारी मेरठ ने अग्निवीर प्रारंभिक परीक्षा के संबंध में तैयारियों को लेकर विभिन्न विभागों की बैठक बुलाईं। जिसमें 13 नवंबर को मेरठ में हजारों की संख्या में अग्निवीर प्रारंभिक परीक्षा में सम्मलित होने आने वाले अभ्यार्थियों की सुविधा को लेकर जरूरी निर्देश दिए।
Agniveer preliminary written examination मेरठ जिलाधिकारी की अध्यक्षता में अग्निवीर प्रारंभिक परीक्षा आयोजन के संबंध में बैठक का आयोजन हुआ। बैठक कलक्ट्रेट कैम्प कार्यालय हुई। जिसमें जिलाधिकारी दीपक मीणा की अध्यक्षता में अग्निवीर प्रारंभिक परीक्षा आयोजन के संबंध में जिलाधिकारी ने जरूरी दिशा निर्देश दिए। बैठक में जिलाधिकारी द्वारा एसपी यातायात को बस स्टैण्ड, रेलवे स्टेशन के बाहर यातायात व्यवस्था को सुचारू रूप से संचालित करने तथा सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम करने हेतु निर्देशित किया गया।
उन्होंने नगर निगम के अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि परीक्षा स्थल के आसपास की सड़कों पर साफ-सफाई, प्रकाश व्यवस्था सुनिश्चित करें। उन्होंने आने वाले परीक्षार्थियों के लिए मोबाइल टाॅयलेट, वाॅटर टैंक की भी व्यवस्था करने को कहा। जिलाधिकारी नेे सीएमओ को निर्देशित करते हुए कहा कि परीक्षा के दृष्टिगत पर्याप्त संख्या में एम्बुलेंस एवं स्वास्थ्यकर्मियों की तैनाती सुनिश्चित की जाए।
गौरतलब है कि अग्निवीर की प्रारंभिक परीक्षा भैंसाली मैदान के निकट हाथीखाना मैदान पर दिनांक 13 नवम्बर 2022 को प्रस्तावित है। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी नगर दिवाकर सिंह, एसपी सिटी पीयूष कुमार सिंह, एसपी यातायात जितेन्द्र श्रीवास्तव, सीएमओ डा0 अखिलेश मोहन सहित अन्य संबंधित अधिकारी व कर्मचारीगण उपस्थित रहे।