मेरठ

Weather Update Today : चार दिन में दस गुना वायु प्रदूषण, खतरनाक स्तर की ओर बढ़ा रहा AQI

Meerut Weather Update today मेरठ और आसपास के इलाकों में हुई मूसलाधार बारिश के बाद अब वायु प्रदूषण तेजी से बढ़ रहा है। मेरठ में चार दिन में दस गुना वायु प्रदूषण बढ़ा है। जो कि खतरनाक संकेत हैं। बता दें प्रदूषण विभाग ने इस बार एक अक्टूबर को ही ग्रेप सिस्टम लागू कर दिया था। लेकिन इसके बाद भी प्रदूषण बढ़ने से रोकने के सभी उपाय बेकार साबित हो रहे हैं। ये हाल सिर्फ मेरठ का ही नहीं है। बल्कि एनसीआर के सभी जिलों का है। यानी दिल्ली के आसपास के जिलों की आबोहवा खराब हो रही है।

2 min read
Oct 16, 2022
Weather Update Today : मेरठ में तेजी से बढ़ रहा वायु प्रदूषण, एक्यूआई हुआ 170

Meerut weather update today इस समय मेरठ का वायु सूचकांक यानी एक्यूआई 170 है। अक्टूबर की रिकार्ड बारिश के दौरान जो एक्यूआई 10 और 15 पर पहुंच गया था वह अब 170 पर पहुंच गया है। यानी वायु प्रदूषण में करीब 10 गुना से अधिक की वृद्धि हो चुकी है। जबकि दीपावली अभी नजदीक है। दीपावली के दौरान स्थिति और भी घातक हो सकती है। बारिश के बाद चार दिन में ही मेरठ की हवा को प्रदूषण जैसे राक्षस ने अपनी गिरफ्त में ले लिया है। केवल चार दिन में वायु प्रदूषण दस गुना से अधिक बढ़ना खतरनाक संकेत है। वहीं मौसम का मिजाज अब पूरी तरह से बदल गया है। दिन में तेज धूप निकल रही है और तापमान भी कुछ बढ़ा है। वहीं रात का तापमान अब कम होने लगा है। लेकिन वायु प्रदूषण चिंता बढ़ा रहा है।

इस समय मेरठ का एक्यूआई 170 पर है। गढ़ रोड स्थित जयभीमनगर में जहां एयर क्वालिटी इंडेक्स-एक्यूआइ 12 अक्टूबर को 19 दर्ज किया गया था। वहीं वह शनिवार की शाम को 190 पर पहुंच गया। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की रिपोर्ट के अनुसार मेरठ का पिछले 24 घंटे का समग्र वायु गुणवत्ता सूचकांक 190 मिला है। जबकि देश की राजधारी नई दिल्ली में यह आंकड़ा 150 था। हालांकि रात में प्रदूषण गहराया और आठ बजे जयभीमनगर में आंकड़ा 200 पार कर गया। वहीं, दिल्ली के आइटीओ में प्रदूषण का स्तर 280 पर पहुंच गया। अगले 15 से 18 घंटे में एक्यूआइ 300 से अधिक होने का अंदेशा जताया जा रहा है। मोदीपुरम स्थित कृषि अनुसंधान संस्थान के वरिष्ठ कृषि मौसम वैज्ञानी डा. एन सुभाष ने बताया कि आगामी चार पांच दिनों तक मौसम साफ रहने पर वातावरण में नमी के कारण प्रदूषण का स्तर बढ़ेगा।

वहीं पिछले वर्षों की बात करें तो 2020 में यहीं एक्यूआई 280 तक पहुंच गया था। इस बार मेरठ में छह अक्टूबर से 12 अक्टूबर के बीच 159 मिलीमीटर बारिश रिकार्ड की गई। जिसके चलते प्रदूषण का स्तर नहीं बढ़ सका। 2020 में अक्टूबर में बारिश नहीं हुई थी। उस समय कोरोना काल के चलते लाकडाउन का भी प्रभाव था। इसके बावजूद 14 अक्टूबर को जयभीमनगर में एक्यूआइ 287 तक पहुंचा था। आने वाले दिन में मेरठ का एक्यूआई 300 के पार जाने का अंदेशा जताया जा रहा है।

Published on:
16 Oct 2022 08:05 am
Also Read
View All

अगली खबर