16 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ग्रेप-4 लागू होने के बाद मेरठ में अलर्ट, AQI पहुंचा 350, बरतें सावधानी

दिल्ली-NCR में ग्रेप-4 लागू होने के बाद मेरठ में वायु प्रदूषण को लेकर अलर्ट जारी किया है। प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड स्थिति पर नजर रखे हुए है। मेरठ में कई स्थानों का AQI 350 से अधिक हो रहा है।

2 min read
Google source verification

मेरठ

image

Kamta Tripathi

Nov 08, 2023

Meerut Weather

दिल्ली-NCR में ग्रेप-4 लागू होने के बाद मेरठ में छाया स्मॉग।

Air Pollution, Meerut Weather Update: वायु प्रदूषण से मेरठवासियों की सांसों पर संकट गहराने लगा है। मेरठ का AQI स्तर 350 से अधिक तक जा पहुंचा है वातावरण में छाए स्मॉग से लोगों को राहत नहीं मिल रही। स्मॉग के प्रभाव से सांस लेने में दिक्कत व आंखों में जलन की समस्या का सामना लोगों को करना पड़ रहा है।
तापमान गिरने के साथ-साथ वायु गुणवत्ता सूचकांक बढ़ रहा है। एनसीआर की हवा जहरीली होने के बाद मेरठ में धुआं, धूल और स्मॉग के कारण प्रदूषण खतरनाक स्थिति में पहुंच गया है। मंगलवार को कई स्थानों पर एक्यूआई का स्तर 350 और इससे अधिक रिकार्ड किया गया है। प्रदूषित हवा से सांस के मरीजों के लिए परेशानी बढ़ी है।

वायु प्रदूषण का कारण हरियाणा और पंजाब में पराली जलना भी बताया जा रहा है। दिल्ली—एनसीआर में प्रदूषण बढ़ते के बाद ग्रेप का चौथा चरण लागू कर दिया है। आज बुधवार को सुबह मेरठ स्मॉग की चादर से लिपटा हुआ है। क्षेत्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अधिकारी भवन प्रकाश यादव ने जिलाधिकारी को पत्र लिखा है। मंगलवार को शाम जयभीमनगर में 359, गंगानगर में 340 पल्लवपुरम में 339 एक्यूआई दर्ज किया।

खुले में रोड़ी, रेत बेचने पर एक लाख रुपए जुर्माना
ग्रेप स्टेज-4 प्रभावी होने के बाद मेरठ में अलर्ट जारी किया गया है। नगर निगम ने वायु दूषित करने वाले रोड़ी, रेत, डस्ट जैसे सामान को खुले में बेचने पर प्रतिबंध लगाया है। निगम अधिकारियों ने चेतावनी दी है कि अगर किसी दुकानदार ने दुकान के बाहर खुले में रोडी, रेत या फिर डस्ट बेचा तो उस पर 1 लाख का जुर्माना लगाया जाएगा।

वायु गुणवत्ता लगातार खराब हो रही
अपर नगर आयुक्त प्रमोद कुमार ने बताया कि दिल्ली एनसीआर में ग्रेप स्टेज-4 लागू है। वायु गुणवत्ता लगातार खराब हो रही है। इसको लेकर नगर निगम में अधिशासी अभियंता, सहायक अभियंता और अवर अभियंताओं की बैठक हुई है। बैठक में निर्णय लिया है कि वायु दूषित करने वाले समान जैसे रोड़ी, रेत, डस्ट इत्यादी सामग्री को खुले में बिकने पर प्रतिबंध लगाया जाए।

शहर में घूमकर वीडियोग्रॉफी करेगी
इसको रोकने के लिए खुले में सामान बिक्री पर प्रतिबंध लगाना सुनिश्चित किया है। इसके लिए एक कमेटी बनाई है, जो शहर में घूमकर वीडियोग्रॉफी करेगी।

जिलाधिकारी दीपक मीणा ने लोगों से अपील की
जिलाधिकारी दीपक मीणा ने लोगों से अपील की है कि वो अपने घर के बाहर पानी का छिड़काव करें। भवन का निर्माण रोक दिया जाए। सी एंड वेस्ट एवं रेत या निर्माण से संबंधित सामग्री सड़क पर न करें।

यह भी पढ़ें : किसानों को ट्यूबवेल कनेक्शन पर मुफ्त बिजली देगी योगी सरकार, नलकूप पर बकाया बिजली बिल माफ

उन्होंने कहा कि मेरठ में एक्यूआई बढ़ रहा है। इसके चलते जनपद में चल रहे निर्माण को रोकने के निर्देश दिए हैं। पराली जलाने वालों को सख्त हिदायत दी है। नगर निगम सहित अन्य विभागों को निर्देश दिए हैं कि हवा दूषित करने वाले खुले में बिक रहे सामानों की बिक्री पर रोक लगाए।