
मेरठ। बीजेपी नेता अक्सर अपने बयान को लेकर चर्चा में रहते हैं और किसी मंच पर बीजेपी नेता विनीत अग्रवाल शारदा पहुंचे तो सुर्खियां जरूर बनती है। लोकसभा चुनाव में कमल-कमल-कमल का जाप कर चर्चा में आए विनीत अग्रवाल इस बार प्रदूषण पर दिया बयान चर्चा का विषय बना हुआ है। उन्होंने उत्तर भारत में प्रदूषण और धुंध के लिए पड़ोसी देशों पर आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि ये देश क्योंकि भारत से लड़ नहीं सकते इसलिए भारत में जहरीली गैस छोड़ दी है।
दरअसल मंगलवार को बीजेपी के यूपी व्यापार प्रकोष्ठ के अध्यक्ष विनीत शारदा ने कहा कि देश में किसान हमेशा से पराली जलाते आ रहे हैं। लेकिन मेरे ख्याल में इस धुंध और प्रदूषण के लिए कोई और जिम्मेदार है। ये जहरिली हवा हो सकताहै पड़ोसी मुल्क ने छोड़ी हो जे इस वक्त भारत से घबराए हुए हैं।
इस दौरान दिल्ली एनसीआर में वातावरण में धुंध और प्रदूषण को लेकर कहा कि प्रदूषण के लिए किसानों के पराली जलाने या उद्योगों को दोष देना ठीक नहीं है। किसान और उद्योग दोनों ही इस देश की रीढ़ की हड्डी हैं।' साथ ही दिल्ली सीएम केजरीवाल पर भी निशाना साधा।
Updated on:
06 Nov 2019 11:02 am
Published on:
06 Nov 2019 11:00 am

बड़ी खबरें
View Allमेरठ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
