
मेरठ। कैंट क्षेत्र के रजबन बाजार में सोमवार को कोरोना पॉजिटिव गर्भवती महिला के मिलने के बाद से स्वास्थ्य विभाग की टीमें अब महिला के कांटेक्ट में आए सभी लोगों तक पहुंचने का प्रयास कर रही हैं। इसी कड़ी में पल्लवपुरम क्षेत्र में रहने वाले महिला के भाई के पूरे परिवार को क्वारंटाइन करते हुए इलाके को सील कर दिया गया है। इलाके को सील कर वहां पर पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। इसी बीच, कैंट क्षेत्र में कोरोना पॉजिटिव महिला मिलने से सेना भी सतर्क हो गई है। हालांकि सेना ने पहले से ही सिविल इलाकों से आने वाले रास्तों पर पाबंदी लगा दी थी। इन इलाकों में खास निगरानी रखने के लिए क्यूआरटी को भी सतर्क कर दिया है। सेना ने एक किलोमीटर का क्षेत्र कंटोनमेंट जोन बनाया है।
मंगलवार को डीएमओ डा. सत्यप्रकाश के नेतृत्व में एक टीम पूरे इलाके को सैनिटाइज्ड करने के काम में लगा दी गई। इसके अलावा स्वास्थ्य विभाग की एक टीम पल्लवपुरम में लोगों के स्वास्थ्य की जांच के लिए उतरी है। यह टीम इस क्षेत्र में घर-घर जाकर लोगों की जांच कर रही है। बता दें कि महिला का भाई यहां पर रहता है और वह सब्जी बेचने का काम करता है। दरअसल, महिला से पूछताछ के दौरान स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को जानकारी मिली कि कुछ दिन पहले महिला पल्लवपुरम फेस वन डबल स्टोरी में रहने वाले अपने भाई के घर भी गई थी।
इसके बाद मंगलवार को स्वास्थ्य विभाग की टीम ने उसके भाई समेत परिवार के सात सदस्यों को जांच के लिए मेडिकल भेज दिया। जहां पर उन्हें क्वारंटाइन कर दिया गया है। इसके बाद से महिला के भाई के घर और उसके आसपास की गलियों को सैनिटाइज करते हुए पूरे इलाके को सील कर दिया गया है। उधर इस घटना के बाद से मोदीपुरम क्षेत्र में रहने वाले लोगों में भी दहशत का माहौल है। कोरोना पीडित महिला का भाई क्षेत्र में ही सब्जी बेचता है।
Published on:
21 Apr 2020 07:06 pm
बड़ी खबरें
View Allमेरठ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
