
बदमाशों ने थाने के पास दवा व्यापारी से लूट लिया कैश, विरोध करने पर की धांय-धांय
मेरठ। मवाना कस्बे में थाने से कुछ दूरी पर बदमाशों ने एक दवा व्यापारी से लूट की घटना को अंजाम दिया। दवा की सप्लाई कर आ रहा व्यापारी जैसे ही ततीना मोड़ के पास पहुंचा वहां पर पहले से ही बाइक पर सवार दो बदमाशों ने उसे रोक लिया। पहले तो बदमाशों ने उससे पूछताछ की और उसके बाद व्यापारी की कमर में तमंचा सटाकर बोले जो है निकाल दो, नहीं तो गोली मार दी जाएगी। बदमाशों ने व्यापारी की जेब में हाथ डालकर 15 हजार रुपये निकाल लिए और जब व्यापारी ने इसका विरोध किया तो बदमाशों ने व्यापारी को गोली मार दी। घायल व्यापारी घटनास्थल पर ही काफी देर बेसुध पड़ा रहा। राहगीरों ने पुलिस को जानकारी दी तो मौके पर पहुंची। पुलिस ने उसे सीएचसी में भर्ती कराया।
एक सप्ताह में मवाना में लूट की तीसरी घटना
विपिन कुमार निवासी रामराज की मवाना में दवाइयों की एजेंसी है। वह मवाना और उसके आसपास ग्रामीण क्षेत्र में दवाइयों की सप्लाई का काम करते हैं। रात करीब साढ़े नौ बजे वह अपनी मोटरसाइकिल से परीक्षितगढ़ दवाइयों की सप्लाई कर वापस मवाना लौट रहे थे। पुलिस ने घायल दवा व्यापारी को मवाना सीएचसी में भर्ती कराया जहां पर उनकी गंभीर हालत देखते हुए मेरठ जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। लूट की घटना को अंजाम देने के बाद लुटेरे फरार हैं। पुलिस उनकी धरपकड़ के लिए दबिश दे रही है। मवाना कस्बे में एक सप्ताह में लूट की यह तीसरी घटना है।
Published on:
09 Jun 2018 02:44 pm
बड़ी खबरें
View Allमेरठ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
