
मेरठ। लॉकडाउन के दौरान मेरठ जनपद के मवाना क्षेत्र के गांव मटोरा की एसबीआई शाखा में नकाबपोश हथियारबंद बदमाशों ने बैंक का कैश बॉक्स लूट लिया। इसमें करीब 20 लाख रुपये कैश था। बदमाशों ने विरोध करने पर बैंक के गार्ड को मारकर घायल कर दिया और और कैश बॉक्स लेकर फरार होने लगे। तभी बैंककर्मियों ने हौसला दिखाते हुए बदमाशों से मुकाबला किया। बैंककर्मियों के साहस के सामने बदमाशों के हौसले पस्त हो गए और कैश बॉक्स छोड़कर फरार हो गए। बदमाशों की पिस्टल भी बैंककर्मियों ने छीन ली। घायल गार्ड को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
जानकारी के अनुसार गांव मटोरा स्थित एसबीआई बैंक की शाखा में एक बाइक पर सवार दो बदमाश हेलमेट लगाए हुए पहुंचे थे। बिना नंबर की बाइक से बैंक की शाखा पर उस समय बैंक का गार्ड जन्म सिंह कैशियर गाड़ी की डिग्गी से कैश का संदूक निकाल रहा था कि बदमाशों ने गार्ड को गोली मारकर कैश से भरा संदूक लूटकर भाग निकले। गार्ड जन्मसिंह व अटेंडेंट ने बदमााशें को पीछा करते हुए बाइक को पीछे से पकड़ लिया जिससे बदमाश बैलेंस बिगडऩे से नीचे गिर गए। इसके बाद बदमाश फायरिंग करते हुए हुए कैश के संदूक, बाइक व पिस्टल छोड़कर भाग निकले। बैंक में लूट के प्रयास के बाद जानकारी करने मौके पर पुलिस पहुंची। बैंक के बाहर लोगों से जानकारी करते हुए व बैंक प्रबंधक और कर्मियों से पूछताछ की। बैंक के सुरक्षा गार्ड की हालत गंभीर होने पर उन्हें सीएचसी से मेरठ रेफर किया गया है।
बैंक मैनेजर ने बताया कि बॉक्स में करीब 20 लाख कैश था। वारदात के बाद भागते समय बदमाशों ने काली जैकेट उतारकर फेंक दी। पुलिस ने छानबीन के बाद रास्ते में बदमाशों की दूसरी बाइक और काले कपड़े अपने कब्जे में ले लिए हैं। बदमाशों से छीनी गई पिस्टल भी बैंककर्मी ने पुलिस को सौंपी। बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने जंगल में कांबिंग शुरू की है। इस बारे में एसपी देहात अविनाश पांंडे ने बताया कि बदमाशों की तलाश में पुलिस छापेमारी कर रही है। उन्हें जल्द पकड़ लिया जाएगा।
Published on:
26 May 2020 05:50 pm
बड़ी खबरें
View Allमेरठ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
