11 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

यूपी के इस सरकारी स्कूल में दी जा रही शिक्षा के सभी हुए कायल, तस्वीरों में देखें बच्चों की प्रतिभा

यहां की अध्यापिकाएं जिला ही नहीं, राज्य स्तर पर भी की जा चुकी हैं सम्मानित

4 min read
Google source verification

मेरठ

image

Iftekhar Ahmed

Nov 08, 2018

Government School

  जी हां, आज हम बात करने जा रहे हैं बागपत जिले के एक ऐसे सरकारी विद्यालय की, जहां बच्चे किताबी ज्ञान के साथ -साथ कई ऐसी कला भी सीख रहे हैं, जिनसे उनका तेजी से मानसिक विकास बढ़ रहा है। हम आपको बता दें कि बागपत जनपद के बिनोली के बरनावा गांव का यह पूर्व माध्यमिक विद्यालय है। यहां बच्चे किताब ही नहीं, नई-नई तरह की कलाकृतियां और ऐसी चीजें सीख रहे हैं, जिन से अपने घर और आंगन को सुंदर तो बनाया जा ही सकता है।

Government School

इसके साथ ही अपने रोजगार में भी इसका इस्तेमाल किया जा सकता है। यहां पढ़ाने वाली अध्यापिका शालू सिंह बच्चों को ऐसे कई प्रकार के खेल खिलौने और कलाकृतियां बनाना सिखा रही है, जिन्हें बच्चे खुश होकर सीखते हैं। जब यह खिलौनेे बनकर तैयार होती हैं तो बच्चों को ही नहीं, वहां आने जाने वाले उनके अभिभावकों का भी मन मोह लेेते हैं।

Government School

  पढ़ाई के साथ-साथ उन्हें ऐसे गुर सिखा रही हैं, जिनसे वे अपने घर आंगन को सुंदर तो बना ही सकती हैं। अगर अपने हुनर का और इस्तेमाल करें तो अच्छा मुनाफा भी कमाया जा सकता है। अध्यापिका द्वारा नए तरीके से बच्चों को पढ़ाना और उनका मानसिक विकास करना, यहां के लोगों को बहुत अच्छा पसंद आ रहा है। एनपीएस बिनोली क्षेत्र के बरनावा गांव में लड़के और लड़कियां बहुत ही सुंदर-सुंदर कलाकृतियां बना रहे हैं। चाहे रक्षाबंधन का त्यौहार हो या दीपावली का, या फिर होली यह बच्चे अपने घर को सजाने के लिए खुद ही झालर और कलाकृतियां तैयार करते हैं।

Government School

  इनको देखने वाले भी बच्चों और अध्यापकों की तारीफ किए बिना नहीं रह पाते। बागपत जनपद में यह अध्यापिका बच्चों के लिए एक नजीर बनी हुई है। वहीं, प्रशासनिक अधिकारी भी उनके कार्यों को देख कर प्रसन्न व्यक्त किए बिना नहीं रह पाते हैं। शिक्षा विभाग के अधिकारी कई बार इस विद्यालय का दौरा कर चुके हैं। वहीं, बाहर से आने वाले अधिकारियों को लेकर भी ऐसे ही स्कूलों के दौरे कराए जाते हैं, जिससे अधिकारी भी गदगद हो जाएं।

Government School

  इसके साथ ही खेकड़ा ब्लॉक क्षेत्र के सिंगोली गांव में भी एक ऐसी ही अध्यापिका सोनू निगम बच्चों में कई तरह की जिज्ञासा भर चुकी हैं। यहां बच्चों की शिक्षा का इतना तेजी से विस्तार हुआ है कि वह जिले में ही नहीं, लखनऊ से भी सम्मानित की जा चुकी हैं। उनके द्वारा बच्चों की शिक्षा देना केवल मकसद ही नहीं है। वे बच्चों का विकास करना भी बेहद जरूरी मानती हैं। उन्होंने बच्चों की शिक्षा और उनके लिखने की सुंदरता को इतना सुंदर बनाया है कि देखने वाले भी चकित रह जाएं। बच्चे हाथ से ऐसे डिजाइन और कलाकृतियां बनाते हैं, जिनको देखकर लोग तारीफ किए बिना नहीं रह पाते। जिन अभिभावकों के बच्चे यहां पढ़ते हैं। वह भी अध्यापिका के कार्यों से बहुत कुश हैं। उनको लगता है कि उन्होंने सरकारी विद्यालय में बच्चों का नामांकन करा कर कोई गलती नहीं की है।

Government School

अभिभावक संजय शर्मा कहते हैं कि हम जब भी स्कूल जाते हैं तो अध्यापिका बच्चों को पढ़ाई के साथ-साथ कुछ न कुछ ऐसी नई चीजें सिखाती दिखाई देती हैं, जो बच्चों की जिंदगी भर काम आएंगी।

Government School

लड़कियां ऐसी चीजें सीख रही हैं, जो उनके हमेशा काम आने वाली है।

Government School

अपने घर बार को सुंदर बनाने के लिए और दूसरों को सुंदर बनाने के लिए उनके पास बहुत ही सुंदर तरीके भी हैं और विचार भी, जिन का फायदा इन सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों को मिल रहा है।