30 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

भारत केसरी शीतल तोमर ने गुरु पूर्णिमा पर किया अपने गुरु से अनोखा वादा

अगले माह पेरिस में आयोजित होने वाली विश्व कुश्ती चैंपियनशिप में लेंगी हिस्सा

2 min read
Google source verification

image

lokesh verma

Jul 09, 2017

Sheetal Tomar

Sheetal Tomar

मेरठ.
पहलवान शीतल तोमर ने गुरु पूर्णिमा पर अपने गुरु जबर सिंह सोम को अनोखा वचन दिया है। बता दें कि वे पेरिस में अगस्त के पहले सप्ताह में होने वाली विश्व कुश्ती चैंपियनशिप में हिस्सा ले रही हैं। शीतल ने चैंपियनशिप से पहले ही अपने गुरु से पेरिस से मेडल लाने का वादा किया है। वहीं उनके गुरु को भी उम्मीद है कि उनकी यह शिष्या मेडल जरूर जीतेगी, क्योंकि वह बेहतरीन फार्म में चल रही है।




भारत केसरी आैर स्वर्णिम जीत


यहां बता दें कि सिसौली के पचगांव की शीतल तोमर ने 2009 में कुश्ती शुरू की थी आैर सब-जूनियर राष्ट्रीय चैंपियनशिप में ब्रांज मेडल के साथ अपने कॅरियर की शुरुआत की थी। जूनियर एशियार्इ कुश्ती चैंपियनशिप में ब्रांज मेडल, चंदगीराम गोल्ड कप कुश्ती चैंपियनशिप में गोल्ड, 2013 में हिसार में 50 किग्राभार वर्ग में शीतल भारत केसरी बनी। आॅल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी चैंपियनशिप 2016 आैर 2017 में शीतल ने दाे गोल्ड मेडल हासिल किए।


यह भी पढ़ें- तेज रफ्तार और आगे निकलने की होड़ बनी मौत का सबब, सीसीटीवी में कैद हुआ हादसे का सच, देखें वीडियो-

बेहतर प्रदर्शन का वादा


शीतल का कहना है कि पेरिस में वह अपने 53 किग्राभार वर्ग में बेहतर प्रदर्शन करूंगी आैर गुरु जी के चरणों में गोल्ड मेडल रखूंगी। गुरु जबर सिंह साेम का कहना है कि शीतल से उन्हें काफी उम्मीद हैं आैर वह गोल्ड मेडल तक जा सकती है।


यह भी पढ़ें-गुरु पूर्णिमा पर नंगली साहिब जा रहे एक ही परिवार की तीन महिला समेत चार की दर्दनाक मौत


वीसी ने की घोषणा


वहीं चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. एनके तनेजा ने घोषणा की है कि शीतल अगर पेरिस विश्व कुश्ती चैंपियनशिप में मेडल लाती है तो उसे विश्वविद्यालय की आेर से प्राइजमनी पुरस्कार दिया जाएगा। धूममानिकपुर दादरी में एनसीपीर्इ से बीपीएड कर रही शीतल विश्वविद्यालय के रुस्तम-ए-जमां दारा सिंह स्टेडियम में कोच जबर सिंह सोम की प्रशिक्षु हैं।

ये भी पढ़ें

image

संबंधित खबरें

Story Loader