5 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

IPS के पैतृक आवास पर बिहार विजिलेंस का छापा, परिजनों से पूछताछ

बिहार कैडर के IPS अफसर आदित्य कुमार भ्रष्टाचार के मामले में फरार चल रहे हैं। उनकी तलाश में मेरठ और गाजियाबाद में बिहार विजिलेंस ने छापेमारी की और घर की तलाश ली।

less than 1 minute read
Google source verification

मेरठ

image

Kamta Tripathi

Dec 08, 2022

IPS आदित्य के मेरठ स्थित पैत्रिक आवास पर बिहार विजिलेंस का छापा, परिजनों से पूछताछ

बिहार विजिलेंस टीम ने आईपीएस अधिकारी आदित्य के घर परिजनों से कड़ी पूछताछ की।

बिहार कैडर के IPS अफसर आदित्य कुमार को भ्रष्टाचार के मामले में निलंबित कर दिया दिया है। निलंबन के बाद से आईपीएस अफसर आदित्य कुमार भूमिगत हो गए हैं। उनकी तलाश बिहार विजिलेंस कर रही है। भूमिगत आईपीएफ अफसर आदित्य कुमार की तलाश में बुधवार को बिहार विजिलेंस की एक टीम मेरठ के थाना सिविल लाइन क्षेत्र स्थित सुभाष नगर भी पहुंची।

IPS आदित्य कुमार का सुभाष नगर मोहल्ले के गली नंबर आठ में पैतृक आवास है। आईपीएस अफसर के पैतृक आवास पर बिहार विजिलेंस की टीम ने परिजनों से कड़ी पूछताछ की और घर की तलाशी ली। इसके बाद टीम वापस लौट गई।

स्पेशल विजलेंस यूनिट के एडीजी नैय्यर हसनैन खान के अनुसार IPS आदित्य कुमार के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति का मामला दर्ज है। उन्होंने बताया कि बिहार के गया के पूर्व SSP आदित्य कुमार को निलंबित कर दिया है। उनकी तलाश में पटना, गाजियाबाद और मेरठ में छापामारी की गई है।


यह भी पढ़ें : मेरठ में आबकारी विभाग का लिपिक पांच हजार रुपये की रिश्वत के साथ गिरफ्तार


सिविल लाइन थाना क्षेत्र स्थित सुभाष नंबर गली-8 में आईपीएस आदित्य कुमार का पैतृक आवास है। उन पर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप हैं। टीम का नेतृत्व बिहार विजिलेंस के डिप्टी एसपी लव कुमार कर रहे थे। सिविल लाइन थाने से फोर्स लेने के बाद आदित्य कुमार के घर पर परिजनों से पूछताछ की गई। कई घंटे की पूछताछ के बाद टीम वापस लौट गई। एसपी सिटी पीयूष सिंह का कहना है कि यह मेरठ का मामला नहीं है। बिहार में आदित्य के खिलाफ कोई मामला चल रहा है, उसी में जांच करने के लिए टीम आई थी।