
मेरठ। भाजपा महानगर अध्यक्ष के करीबी और पार्टी की महानगर कार्यकारिणी के सदस्य के पिता की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आने के बाद से भाजपाइयों में खलबली मच गई है। दरअसल, संक्रमित मरीज का बेटा पार्टी के तमाम कार्यक्रमों और राशन वितरण में भी महानगर अध्यक्ष के साथ रहा था। इस मरीज के बेटे समेत पूरे परिवार को क्वारंटीन किया गया है। स्वास्थ्य विभाग ने महानगर अध्यक्ष को भी उनके घर पर क्वारंटीन कर दिया है। साथ ही शहरभर में चलाई जा रही मोदी-योगी रसोई बंद करने और सभी कार्यकर्ताओं को घर पर रहते हुए या निजी स्तर पर प्रशासन की मदद करने को कहा गया है।
कोरोना को लेकर लॉकडाउन की घोषणा के बाद भाजपा ने बैठकों को तो रोक दिया था, लेकिन गरीबों तक राशन पहुंचाने एवं अन्य कार्यों के लिए कार्यकर्ता पूरी तरह सक्रिय थे। इस दौरान न तो शारीरिक दूरी का ध्यान रखा गया और न ही भीड़ कम करने का। भाजपाई बड़ी संख्या में ऐसी जगह पहुंच रहे थे। चाहे वह कम्यूनिटी किचन हो या फिर राशन वितरण का मामला। इन समेत कई कार्यक्रमों में महानगर अध्यक्ष मुकेश सिंघल एवं उनकी पूरी टीम अक्सर नजर आती थी। अब स्वास्थ्य विभाग ने महानगर अध्यक्ष को उनके घर पर क्वारंटीन कर दिया है।
सीएमओ डा. राजकुमार ने बतया कि भाजपा नेता के पिता टेलीमेडिसिन के जरिए इलाज करा रहे थे। चिकित्सक ने उन्हें कोरोना जांच की सलाह दी थी। इस पर उन्होंने प्राइवेट लैब में जांच कराई, उनकी रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आयी। इसके बाद उन्हें मेडिकल कालेज के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती करा दिया गया है। उनकेे बेटे और पत्नी समेत चार सदस्यों को क्वारंटीन करके सैंपल लिया गया है। उनकी रिपोर्ट के आधार पर चेन का पता लगाने के लिए संपर्क वाले लोगों की सूची बनाई जाएगी। इसके बाद सभी को क्वारंटीन कर उनका सैंपल लेकर कोरोना की जांच कराई जाएगी। शहर के साबुन गोदाम में रहने वाले नए कोरोना संक्रमित के इलाके को भी सील कर दिया गया है।
Updated on:
22 Apr 2020 11:32 am
Published on:
22 Apr 2020 10:28 am
बड़ी खबरें
View Allमेरठ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
