scriptदो साल से रिश्ता तय था, रस्मों से पहले दूल्हे ने कही ऐसी बात कि दुल्हन ने जाने से कर दिया इनकार | Bride refused marriage on demand for dowry | Patrika News

दो साल से रिश्ता तय था, रस्मों से पहले दूल्हे ने कही ऐसी बात कि दुल्हन ने जाने से कर दिया इनकार

locationमेरठPublished: Jun 26, 2019 03:38:31 pm

Submitted by:

sanjay sharma

खास बातें

मेरठ के परतापुर क्षेत्र में लिसाड़ी गेट से गई थी बारात
रस्में होने से पहले ही दूल्हे और परिजनों ने रखी मांगें
दुल्हन पक्ष के लोगों ने दूल्हे के साथ कर दी मारपीट

मेरठ। दो साल से लड़के और लड़की रिश्ता तय था, लेकिन जब दोनों के निकाह का दिन आया तो दूल्हे और उसके परिजनों ने दुल्हन पक्ष के सामने मांगें रख दी। तब तक निकाह की रस्में नहीं हुई थी। इन मांगों पर दुल्हन पक्ष के लोगों ने दूल्हे और उसके परिजनों को घेर लिया और उनके साथ मारपीट की। इसके बाद पुलिस को बुला लिया। पुलिस ने पांच लोगों को हिरासत में ले लिया है। इंस्पेक्टर परतापुर सुभाष अत्री का कहना है कि दो साल से रिश्ता तय था। बाद में दोनों पक्षों ने समझौता कर लिया।
यह भी पढ़ेंः वेस्ट यूपी और दिल्ली-एनसीआर में झमाझम बारिश के लिए करना पड़ेगा इतने दिन इंतजार

बुलेट और कीमती फर्नीचर की मांग

पुलिस के अनुसार परतापुर के एक गांव निवासी युवती की शादी श्याम नगर क्षेत्र के युवक के साथ दो साल पहले तय हुई थी। आज दोपहर बारात गांव में पहुंची। निकाह की रस्मों से पहले ही दूल्हे और उसके परिजनों ने दुल्हन पक्ष के सामने बुलेट मोटरसाइकिल और कीमती फर्नीचर दिए जाने की मांग रख दी और मांग पूरी नहीं होने पर बारात वापस ले जाने की धमकी दी। ये सुनते ही दुल्हन पक्ष के लोगों ने हंगामा कर दिया।
यह भी पढ़ेंः जूनियर डॉक्टरों और स्टाफ ने मिलकर कर दिए शव के 10 एक्सरे, वजह जानकर चौंक जाएंगे

दुल्हन ने भी इनकार कर दिया

काफी देर तक हंगामा चलता रहा। इसके बाद दुल्हन पक्ष और गांव के लोगों ने बारात को बंधक बना लिया। हंगामा होते देख दुल्हन ने भी शादी से इनकार कर दिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने मामला शांत कराया। दहेज मांगने के आरोप में पुलिस ने दूल्हे, उसके पिता समेत पांच लोगों को अपनी गाड़ी में बिठा लिया और थाने ले जाने लगी। इस पर बारातियों ने दूल्हे व उसके परिजनों को गाड़ी से खींचने का प्रयास किया। इसके बाद पुलिस ने लाठी फटकारकर बारातियों को वहां से भगा दिया। परतापुर इंस्पेक्टर का कहना है कि दोनों पक्षों ने थाने में एक-दूसरे पर आरोप लगाए और बाद में समझौता कर लिया।
UP News से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Uttar Pradesh Facebook पर Like करें, Follow करें Twitter पर ..

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो