
मेरठ। मेरठ-सरधना रोड पर बस पलटने से बड़ा हादसा हो गया। मौके पर एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि एक ने हॉस्पिटल जाते समय रास्ते मे ही दम तोड़ दिया। वहीं दो दर्जन से ज्यादा लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें अलग-अलग अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना मेरठ के थाना सरधना क्षेत्र के करनाल हाइवे की है, जहां पर लो फ्लोर बस एक बाइक सवार को बचाने के चक्कर में गड्ढे में जा गिरी। बस पूरी तरीके से पलट गई। इसके बाद बस में सवार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। इसके बाद रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया गया। घायल लोगों को निकालकर एंबुलेंस के माध्यम से अस्पतालों तक भिजवाए गया।
बस के चालक आैर परिचालक की मौत
हादसे में अब तक दो लोगों ने दम तोड़ दिया है। इनमें बस के चालक सिद्धार्थ आैर परिचालक दिलशाद शामिल हैं। कई की हालत अभी भी गंभीर बनी हुई है। जिनका इलाज अस्पताल में चल रहा है। वही बीजेपी के सरधना विधायक संगीत सोम भी अस्पताल पहुँचे और हादसे पर दुःख व्यक्त किया। संगीत सोम ने बताया कि हादसे में दो लोगों की मृत्यु हो चुकी है, जबकि दो दर्जन से ज्यादा लोग घायल हो गए और उनको अस्पताल में बेहतर और हरसंभव इलाज दिया जा रहा है, और साथ ही शासन से भी इनकी हर सम्भव मदद की जाएगी। संगीत सोम ने बताया कि किसी बाइक सवार को बचाने के चक्कर में बस अनियंत्रित हो गई थी जिसके बाद पलट गई और ये हादसा हो गया।
यह भी पढ़ेंः दवाइयां बेचने का लाइसेंस था, यहां काम होता मिला यह!

Published on:
15 Mar 2018 06:43 pm
बड़ी खबरें
View Allमेरठ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
