16 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

उपचुनाव LIVE: इस वजह से हो सकता है कम मतदान, इस पार्टी को होगा फायदा

कैराना आैर नूरपुर उपचुनाव में चल रहा है मतदान  

2 min read
Google source verification
meerut

उपचुनाव LIVE: इस वजह से हो सकता है कम मतदान, इस पार्टी को होगा फायदा

मेरठ। कैराना आैर नूरपुर लोक सभा उपचुनाव की वोटिंग शुरू हो चुकी है, लेकिन सबसे बड़ी दिक्कत यह है कि वोटर वोट डालने में कितना उत्साह दिखाते हैं। सभी दलों की निगाह वोटरों की परसेंटेज पर लगी है। पहले दो घंटे में कैराना में आैसतन दस फीसदी मतदान हुआ है, नूरपुर उपचुनाव में वोटिंग परसेंटेज इससे थोड़ा ज्यादा है। की चल रही है। जैसे-जैसे दोपहर तक का समय आएगा, सभी दलों की धड़कनें भी बढ़ती जाएंगी।

यह भी पढ़ेंः कैराना उपचुनाव रालोद के लिए संजीवनी से कम नहीं, कर ली है एेसी तैयारी

गर्मी बदल सकती है वोटों का गणित

पूरा वेस्ट यूपी इन दिनों तप रहा है। कैराना आैर आसपास का तापमान 43 आैर 44 डिग्री के बीच चल रहा है। गर्मी की यही स्थिति नूरपुर की भी है। लोगों का दोपहरी में निकलना मुश्किल हो रहा है, एेसे में कैराना आैर नूरपुर में वोटिंग परसेंटेज पर फर्क पड़ सकता है। खासतौर पर सबकी निगाहें कैराना पर लगी हुर्इ हैं। भाजपा ने वोटिंग परसेंटेज बढ़ाने के लिए अपने वरिष्ठ नेताआें से लेकर कार्यकर्ताआें की फौज वोटर के पास तक इसलिए पहुंचायी, ताकि वोटरों को समझा सकें किसी भी हालत में वे वोटिंग के लिए घर से निकलें, लेकिन सोमवार को उपचुनाव के मतदान में पहले दो घंटे की वोटिंग होने से नेताआें की चिंता जरूर बढ़ेगी। दोपहर में तेज धूप में वोटिंग के लिए कम ही लोग निकल सकते हैं।

यह भी पढ़ेंः सेना ने सैनिकों के खाने को लेकर जारी की यह चेतावनी, ये चीजें खायी तो झेलनी पड़ सकती है दोतरफा मुसीबत

2014 में यह था वाेटिंग परसेंटेज

2014 लोक सभा चुनाव में कैराना में 73.08 फीसदी मतदान हुआ था। कुल 15 लाख, 31 हजार, 755 वोटरों में से 11 लाख 19 हजार, 324 ने मतदान किया था। भाजपा को 50.54 फीसदी वोट मिले थे, जबकि भाजपा के हुकुम सिंह की सपा के नाहिद हसन पर जीत का अंतर 21.15 फीसदी रहा। नोटा की 3903 को वोट छोड़ दें, तो ज्यादा वोटिंग होने पर यह फायदा भाजपा को मिल पाया था आैर यह गर्मी की वजह से वोटिंग कम रहती है, तो इसका नुकसान भाजपा को मिलने के आसार हैं।

यह भी पढ़ेंः कैराना उप चुनाव को लेकर पूरा अमला इस तरह जुटा हुआ है अभूतपूर्व तैयारियों के लिए

गाेरखपुर आैर फूलपुर में कम वोटिंग का हश्र

गोरखपुर आैर फूलपुर उपचुनाव में कम वोटिंग हुर्इ थी। 2014 लोक सभा चुनाव के मुकाबले 11 मार्च 2018 को इन दोनों जगह हुए उपचुनाव के मतदान में वोटिंग परसेंटेज गोरखपुर में 7.24 आैर फूलपुर में 12.4 फीसदी कम रहा था आैर इसमें भाजपा को हार झेलनी पड़ी थी आैर गठबंधन को फायदा पहुंचा था। यह वोटिंग परसेंटेज तब था, जब गर्मी भी नहीं थी। इस बार तो गर्मी होने के कारण कम वोटर निकलने की आशंका जतार्इ जा रही है, अगर वोटिं परसेंटेज कम हुर्इ तो भाजपा को नुकसान हो सकता है आैर गठबंधन को फायदा।

यह भी पढ़ेंः इस भाजपा नेता ने अपनी ही सरकार को दे दिया इस बात पर अल्टीमेट