मेरठ। मेरठ में भाजपा मिशन-22 की तैयारी में अभी से जुट गई है। इसके तहत जिले की सभी विधानसभा सीटों पर भाजपा किसी तरह की कोई लापरवाही नहीं करना चाहती, जिससे कि उनके हाथ से मेरठ जिले की कोई सीट निकल जाए। मेरठ कैंट विधानसभा का एरिया कैंट क्षेत्र में आता है। आगामी छह माह कैंट बोर्ड के भी चुनाव हैं। इसलिए कैंट बोर्ड के चुनाव को भी भाजपा अपना प्रतिष्ठा का प्रश्न बनाकर अभी से बनाकर चल रही है। इसके तहत कैंटवासियों तक पहुंचने के लिए भाजपा ने नया प्लान तैयार किया है। जिसका नाम है समस्या सुनो और समाधान करो। अपने इस कार्यक्रम के तहत भाजपा नेता और कैंट बोर्ड के नवनिर्वाचित उपाध्यक्ष विपिन सोढ़ी को कमान सौंपी गई है। कैंट बोर्ड के नवनिर्वाचित उपाध्यक्ष विपिन सोढ़ी कैंट के अंतर्गत रहने वाले कैंटवासियों की समस्याओं को प्रति सप्ताह सुनेेंगे और उन समस्याओं का निदान मौके पर ही करवाएंगे। इसी तरह का एक कैंप कैंट क्षेत्र के लालकुर्ती मोहल्ले में पंच प्यारे की धर्मशाला में आयोजित हुआ। जिसमें कैंट बोर्ड उपाध्यक्ष विपिन सोढ़ी ने लालकुर्तीवासियों की समस्याओं को सुनकर उनका मौके पर ही निस्तारण किया।
UP News से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Uttar Pradesh Facebook पर Like करें, Follow करें Twitter पर ..