
GATE apply,GATE 2020,GATE 2020 Exam Date,gate 2020 syllabus,gate 2020 registration date,gate 2020 notification,gate 2020 date,
मेरठ। मौजूदा शैक्षिक सत्र में CBSE Exam 2020 की बोर्ड परीक्षाओं को लेकर CBSE Board की बैठक हुई। इसमें बोर्ड परीक्षाओं के आयोजन को लेकर चर्चा हुई। सूत्रों की मानें तो इस बार बोर्ड परीक्षाओं के शेड्यूल को लेकर कुछ बदलाव देखने को मिलेंगे। साथ ही सीबीएसई बोर्ड जिस तारीख से बोर्ड परीक्षाएं कराएगा, उस पर भी विस्तार से चर्चा हुई है। सीबीएसई बोर्ड की परीक्षाएं 15 फरवरी से शुरू किए जाने पर सहमति बनी है। हालांकि अभी अंतिम मुहर लगनी बाकी है।
15 फरवरी से परीक्षाएं होंगी शुरू
CBSE board के सूत्रों की मानें तो सीबीएसई बोर्ड बैठक पिछले दिनों हुई थी। इसमें बोर्ड परीक्षाएं के आयोजन की तिथियों को लेकर चर्चा हुई। सहमति बनी है कि सीबीएसई बोर्ड की परीक्षाएं 15 फरवरी से शुरू होंगी। हालांकि CBSE board exam 2019 की परीक्षाएं भी 15 फरवरी से शुरू हुई थी। बैठक में इसी तारीख से इस बार भी 10वीं व 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं शुरू करने पर सहमति बनी है, लेकिन इस बार कुछ बदलाव भी किए जा रहे हैं।
मुख्य परीक्षाएं होंगी पहले
2020 में सीबीएसई की 10वीं और 12वीं कक्षाओं की बोर्ड परीक्षाओं में कुछ बदलाव देखने को मिल सकते हैं। 2019 बोर्ड परीक्षाओं में पहले विकल्प विषयों की परीक्षाएं हुई थी तो 2020 में मुख्य विषयों की परीक्षाएं पहले कराई जा सकती है। साथ ही बोर्ड परीक्षाओं के प्रश्नपत्रों की सुरक्षा के लिए ऑॅनलाइन पेेपर भेजने की व्यवस्था अमल में जाएगी। इसके अलावा बोर्ड परीक्षाओं से पहले प्रैक्टिकल एक्जाम दिसंबर में सम्पन्न कराए जाएंगे। सीबीएसई बोर्ड के क्षेत्रीय अधिकारी रणबीर सिंह का कहना है कि बोर्ड की 2020 की परीक्षाएं 15 फरवरी से कराने की तैयारी शुरू हो गई है। मुख्य परीक्षाएं पहले और विकल्प विषयों की परीक्षाएं बाद में कराने का बोर्ड का प्लान है। पूरा कार्यक्रम तैयार किया जा रहा है।
Published on:
11 Aug 2019 10:57 am
बड़ी खबरें
View Allमेरठ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
