11 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कन्याओं के जन्म पर ढोलक की थाप पर थिरकी सीडीओ

जिला अस्पताल में नवरात्र में जन्मी कन्याओं का मनाया जन्मदिन

2 min read
Google source verification
meerut

मेरठ। प्रदेश के अन्य जिलों के लिए मिसाल हैं मेरठ के सीएमओ और यहां की सीडीओ। जिन्होंने कन्या भ्रूण हत्या रोकने का सराहनीय प्रयास ही नहीं किया, नवरात्र में जन्मी कन्याओं का जन्मदिन भी उसी दिन धूमधाम से मनाया और कन्याओं के परिजनों को प्रशस्ति पत्र के अलावा केक भी काटा। सीडीओ और सीएमओ ने अपने व्यस्त रूटीन से नवरात्र के दिनों में समय निकाला और हर नवरात्र में महिला अस्पताल पहुंच इन विशेष दिन में जन्म लेने वाली बच्चियों को सम्मानित किया।

यह भी पढ़ेंः समय पर यूपी बोर्ड परीक्षाआें का रिजल्ट आए, इसलिए अपनाया जा रहा यह फार्मूला!

नवमी काे भी हुआ कन्या का जन्म

महिला और बाल विकास विभाग द्वारा संचालित महिला एवं बाल विकास, संरक्षण और सशिक्तकरण के अंतर्गत संचालित और जिला प्रशासन द्वारा आयोजित बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ योजना अंतर्गत नव दुर्गा शक्ति स्वरूप महागौरी व सिद्धिदात्री के अवतार रूपी उत्पन्न पांच कन्याओं का नवरात्रि के आखिरी दिन जिला महिला चिकित्सालय में कन्या जन्मोत्सव सीडीओ आर्यका अखौरी की अध्यक्षता में मनाया गया। कन्या जन्मोत्सव की शुरुआत नवरात्र के प्रथम दिन रविवार को जन्म लेने वाली समस्त कन्याओं से हुई और रविवार को ही नवमी के दिन जन्मी कन्याओं का जन्म दिन मनाकर उसका समापन किया गया।

यह भी पढ़ेंः Meerut vyapam: रिटायर्ड जस्टिस बीके राठी करेंगे कापियां बदलने के मामले की जांच

केक काटकर मनाया जन्मदिन

नवरात्रि पर कन्याओं का जन्म दिन सामूहिक केक काटकर मनाया गया। आंगनवाड़ी कार्यकर्ताआें और जिला अस्पताल के महिला कर्मचारियों द्वारा बधाई व मंगल गीत गाकर नवजात पांच बालिकाओं को आशीष प्रदान किया गया। मुख्य विकास अधिकारी आर्यका अखौरी, प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डा. राजकुमार, मुख्य चिकित्सा अधिकारी व विभिन्न स्वयंसेवी संस्थाओं के लोगों द्वारा लोक गीतों पर नृत्य कर कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई गई। सीडीओ आर्यका अखौरी सीएमओ डॉ. राजकुमार, प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डा. मंजू मलिक, श्रवण कुमार गुप्ता सभी ने बालिकाओं के परिजनों को प्रशंसा पत्र प्रदान किए, साथ ही मिठाइयां, कपड़े व बालिकाओं के प्रयोग के लिए अन्य सामान भी दिए। सीडीओ द्वारा हर्ष व्यक्त किया गया और उन्होंने इस बात पर खुशी जाहिर की इन नवरात्र में पिछले आठ दिनों में 252 बालिकाओं ने जन्म लिया।

मिलेगा दो लाख रुपये का पुरस्कार

सीएमओ डा. राजकुमार ने मुखबिर योजना के बारे में बताया। उन्होंने अपील करते हुए कि उस व्यक्ति और गर्भवती महिला को 2-2 लाख का पुरस्कार दिया जाएगा। यहां उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी गुप्ता ने बताया कि बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ योजना अंतर्गत कन्या जन्मोत्सव समस्त ब्लॉक सामुदायिक केंद्र पर जन जागरूकता कार्यक्रम कराए जा रहे हैं। हालांकि, आवश्यकता इस बात की है कि बेटियों को जन्म लेने से पूर्व में हत्या करने वाले अल्ट्रासाउंड सेंटरों पर कानूनी कार्रवाई करने की है, जिससे बेटियों को जन्म लेने से कोई रोक ना सके। कार्यक्रम का संचालन प्रीति सागर ने किया।

यह भी पढ़ेंः नवनिर्वाचित सांसद कांता कर्दम ने अपने क्षेत्र में पहुंचने पर भाजपा के लिए यह कही बड़ी बात