31 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मेरठ में डॉगी का मनाया बर्थडे, 500 गेस्ट को बुलाया, इतने किलो का काटा केक

मेरठ में एक शख्स ने अपने डॉगी का बर्थडे मनाया है। बर्थडे में 500 मेहमानों को बुलाया गया है। 10 राज्यों से मेहमान शिरकत करने के लिए मेरठ पहुंचे।

2 min read
Google source verification

AI द्वारा जेनरेटेड इमेज।

मेरठ से एक अनोखी तस्वीर सामने आई है यहां एक शख्स ने अपने डॉगी का बर्थडे मनाया। बर्थडे में 500 से अधिक लोगों को बुलाया गया। दावत में एक से एक लजीज व्यंजन बनाए गए। श्ख्स ने डॉगी का बर्थडे ऐसे मनाया जैसे वह उसके बेटे से बढ़कर हो। इस अनोखी पार्टी में पहुंचे लोग डीजे पर जमकर थिरके। बताया जा रहा डॉगी का बर्थडे मनाने वाला शख्स निजी शिक्षण संस्थाम में प्रोफेसर है।

मेरठ के गंगानगर क्षेत्र के ट्रांसलम शिक्षण संस्थान के निदेशक पशु प्रेमी डॉ. शमीम अहमद को उनके पशुओं के प्रति प्रेम की वजह से सभी जानते हैं। उन्होंने अपने डॉगी एलेक्स का रविवार की रात 5वां बर्थडे मनाया। डॉगी के जन्मदिन की पार्टी को खास बनाने के लिए शमीम ने सैकड़ों लोगों को निमंत्रण दिया था।

इस अनोखी बर्थडे पार्टी में 11 किलो का केक काटा गया। पार्टी में 500 से अधिक लोग पहुंचे। पार्टी में प्रोफेसर शमीम ने विशेष रूप मेरठ के उन सभी लोगों को भी बुलाया था जो पशु प्रेमी हैं। वहीं दूसरे राज्यों से भी कई गेस्ट जन्मदिन की पार्टी में पहुंचे।

डॉ. शमीम अहमद बीते कई वर्षों से पशु सेवा में लगे हैं। वह समय-समय पर आयोजन करते रहते हैं. शमीम बताते हैं कि एलेक्स उन्हें पांच साल पहले कोरोना के दौरान घायल अवस्था में मिला था। उसके बाद वह उसे अपने घर ले आए और तब से वह उन्हीं के साथ है।

प्रोफेसर शमीम ने शादी नहीं की है। उनकी बहन भी पशुप्रेमी हैं। वह भी देश के बाहर पशुओं को सुरक्षित करने के लिए काम करती हैं। शमीम अहमद ने बताया कि बर्थडे पार्टी में करीब 10 राज्य हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, हरियाणा, राजस्थान, बिहार, केरल, मध्यप्रदेश आदि से मेहमान पहुंचे थे।

30 अलग-अलग तरह के बनाएं व्यंजन

पार्टी में गीत-संगीत की महफिल जमी, लक्की ड्रॉ समेत कई अन्य गेम्स भी खेले गए। लकी ड्रॉ में जिसका कूपन निकला उन्हें फ्रिज दिया गया। जो भी गेस्ट पार्टी में पहुंचे, उन्होंने 30 अलग-अलग तरह के व्यंजनों का स्वाद तो चखा ही, उन्हें रिटर्न गिफ्ट भी मिला।

बता दें कि प्रोफेसर शमीम को अपने डॉगी एलेक्स से इस कदर लगाव है कि उन्होंने उसके लिए सेपरेट बंगला बनाया हुआ है, जिसमें एक खास रूम है जो पूरी तरह से शीशे का बनाया गया है. एलेक्स की देखभाल के लिए सेवादार रहते हैं। उसे गर्मी न लगे इसके लिए एसी है। सर्दी के भी खास इंतजाम किए जाते हैं।

डॉगी एलेक्स को अकेलापन न लगे इस बात को ध्यान में रखते हुए उसके लिए एक खास गार्डन भी प्रोफेसर शमीम ने बनाया हुआ है। एलेक्स की जन्मदिन की पार्टी को लोगों ने खूब एंज्वाय किया। दिन में एलेक्स के मालिक शमीम ने कई जगह पर भंडारों का आयोजन कराया था।

Story Loader