
इस केंद्रीय मंत्री ने मंदिर को लेकर दिया बड़ा बयान, कहा- बस इंतजार कीजिए तब तक...
मेरठ। केंद्रीय मानव संसाधन विकास राज्य मंत्री डा. सत्यपाल सिंह ने कहा है कि तीन राज्यों में भाजपा की पराजय पर कांग्रेस आैर अन्य विपक्षी दल जितने खुश हो रहे हैं, उन्हें ज्यादा खुश होने की जरूरत नहीं। क्योंकि महागठबंधन की बात करने वाले दल सिर्फ दिखावा कर रहे हैं, इन सबकी अलग-अलग विचारधारा है, जो एक साथ ज्यादा दिन तक नहीं चल सकती है। चुनाव से पहले ही इस गठंबधन में दरार आ जाएगी आैर फिर भाजपा केंद्र में सत्ता संभालेगी। डा. सत्यपाल आर्इएमए हाॅल में रोजगार मेले का उद्घाटन करने आए थे। पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने कर्इ बातें कहीं।
सुप्रीम कोर्ट के फैसले का इंतजार
केंद्रीय मारव संसाधन विकास राज्य मंत्री डा. सत्यपाल सिंह ने कहा कि अयोध्या में मंदिर बनेगा, बस सुप्रीम कोर्ट के फैसले का इंतजार है। सुप्रीम कोर्ट राफेल मामले पर अपनी बात कह चुका है, अब राहुल गांधी में कुछ भी कहते रहें। फर्क नहीं पड़ता। उन्होंने कहा कि चीनी मिलों पर करोड़ों रुपया बकाया है। मिल मालिकों से जल्द भुगतान कराया जाएगा। उन्होंने कहा कि गंगा की 70 फीसदी सफार्इ हो चुकी है आैर दिसंबर 2019 तक सौ फीसदी सफार्इ हो जाएगी। उन्होंने कहा कि देश में आतंकवाद की घटनाआें पर पिछले साढ़े चार साल में शिकंजा कसा गया है। कर्नाटक के अलावा कश्मीर व पंजाब की घटनाआें को छोड़कर आतंकवादी घटना नहीं हुर्इ है।
Published on:
04 Jan 2019 02:21 pm
बड़ी खबरें
View Allमेरठ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
