
मेरठ में फौजी पर पत्नी की हत्या का आरोप, परिजनों ने किया हंगामा
मेरठ। मेरठ कैंट में तैनात एक फौजी पर अपनी पत्नी की हत्या का आरोप लगा है। मृतका के परिजनों ने जमकर हंगामा किया आैर फौजी पर आरोप लगाते हुए हत्या का मुकदमा दर्ज कराया। सदर थाना पुलिस ने आरेपी फाैजी काे गिरफ्तार कर लिया है। फौजी की पत्नी के भार्इ अखिलेश का कहना है कि उसकी रात को अपनी बहन से ठीक बात हुर्इ थी आैर सुबह किसी आैर से पता चला कि वह आर्इसीयू में भर्ती है। सुबह छह से सात बजे के बीच उसकी मौत हुर्इ आैर चेहरे आैर गले पर निशान है। भार्इ ने फौजी पर बहन का गला घोंटकर मारने का आरोप लगाया है।
दहेज की मांग पूरी नहीं होने पर हत्या का आरोप
अमेठी निवासी रणबहादुर सिंह की बेटी सीमा की शादी दो साल पहले रायबरेली निवासी सेना के जवान अविनाश सिंह के साथ हुर्इ थी। सीमा के परिजनों का आरोप है कि शादी के बाद से अविनाश दो लाख और कार की मांग को लेकर सीमा को प्रताड़ित करने लगा था। परिजनों ने अविनाश को इस संबंध में कई बार समझाया था, लेकिन वह मांग पर अड़ा रहा। अविनाश की पोस्टिंग वर्तमान में मेरठ कैंट के सिग्नल कोर में है और वह सदर कैंट क्षेत्र के योगेंद्र सिंह एन्क्लेव में रहता है। परिजनों का आराेप है कि अविनाश ने सीमा की गला घोंटकर हत्या की। थाना सदर पुलिस को मामले की जानकारी देते हुए अविनाश के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज करा दिया। वहीं एएसपी सतपाल अंतिल ने बताया कि दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज कर आरोपित फौजी को गिरफ्तार कर लिया गया है। महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया गया है।
Published on:
29 Jun 2018 09:23 pm
बड़ी खबरें
View Allमेरठ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
