8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

निजी स्कूल के होस्टल में कक्षा पांच के छात्र के साथ सामुहिक कुकर्म से मचा हड़कंप

पुलिस पर परिजनों ने स्कूल प्रबंधन के दबाव में जांच को प्रभावित करने का लगाया आरोप

2 min read
Google source verification

मेरठ

image

Iftekhar Ahmed

Apr 30, 2018

victim

बागपत. बच्चों के माता-पिता निजी सकूलों को पढ़ाी के साथ ही सुरक्षा की भी गारंटी के तौर पर देखते हैं। लेकिन अब इन निजी स्कूलों से ऐसी-ऐसी खबरें आती है कि हर कोई अपनी धारना बदलने पर मजबूर हो रहा है। हालात ये है कि मोटी फीस वसूलने वाले इन निजी स्कूलों में न तो छात्रों की जान सुरक्षित है और न ही उनकी इज्जत। ताजा मामला बागपत जनपद के एक निजी स्कूल का है। एक घटना ने स्कूल संचालकों पर गंभीर सवाल खड़े कर दिये हैं। दरअसल, स्कूल में कक्षा पांच के छात्र के साथ दुष्कर्म की घटना सामने आयी है। अब इस पीड़ित परिवार को भी जान से मारने की धमकी दी जा रही है। मामला खुलने के बाद स्कूल प्रशासन के दबाव में जांच को प्रभावित करने के साथ ही पीड़ित परिवार पर दबाने का भी प्रयास किया जा रहा है।

यह भी पढ़ेंः हिंदुत्व के अलमबरदारों को स्कूलों में पढ़ाने के योगी सरकार के फैसले पर मचा बवाल


दरअसल, बागपत जनपद के खेकड़ा थाना क्षेत्र में स्थित अंग्रेजी मीडियम के निजी स्कूल के एक होस्टल में रहने वाले कक्षा पांच के छात्र को तीन आरोपी छात्र रातभर बारा-बारी से सामुहिक कुकर्म करते रहे। इस वारदात से जनपद में हडकंप मच गया है। पीड़ित परिजन गाजियाबाद जनपद के रहने वाले हैं। पीड़ित के पिता ने पुलिस को दी तहरीर में बताया गया है कि उसने अपने बेटे का करीब एक माह पूर्व इस निजी स्कूल के आवासीय विद्यालय में कक्षा पांचवीं में एडमिशन कराया था। बेटा स्कूल के ही हॉस्टल में रहता था। प्रत्येक शनिवार को वह घर आता था। शनिवार को जब बेटा घर पर पहुंचा तो वह रोने लगा। रोते हुए उसने बताया कि हॉस्टल में रहने वाले तीन लड़के कई दिनों से उसके साथ रात को सामूहिक कुकर्म करते हैं। विरोध करने पर गाली-गलौच कर मारपीट करते हैं।

यह भी पढ़ेंः बिना किसी कोचिंग के इस बेटी ने १०वीं की परीक्षा में पूरे यूपी में हासिल की आठवीं रैंक

बच्चे के मुंह से ये बात सुनने के बाद बच्चे के पिता ने रविवार शाम को अपने बेटे और परिजनों को साथ लेकर सीधे खेकड़ा थाने पहुंचे। यहां उन्होंने मामले की तहरीर दी है। पुलिस इस मामले में जांच के बाद कार्रवाई करने की बात कह रही है। वहीं, परिजनों ने पुवलिस पर ही जांच को प्रभावित करने का भी आरोप लगाया है।