
बागपत. बच्चों के माता-पिता निजी सकूलों को पढ़ाी के साथ ही सुरक्षा की भी गारंटी के तौर पर देखते हैं। लेकिन अब इन निजी स्कूलों से ऐसी-ऐसी खबरें आती है कि हर कोई अपनी धारना बदलने पर मजबूर हो रहा है। हालात ये है कि मोटी फीस वसूलने वाले इन निजी स्कूलों में न तो छात्रों की जान सुरक्षित है और न ही उनकी इज्जत। ताजा मामला बागपत जनपद के एक निजी स्कूल का है। एक घटना ने स्कूल संचालकों पर गंभीर सवाल खड़े कर दिये हैं। दरअसल, स्कूल में कक्षा पांच के छात्र के साथ दुष्कर्म की घटना सामने आयी है। अब इस पीड़ित परिवार को भी जान से मारने की धमकी दी जा रही है। मामला खुलने के बाद स्कूल प्रशासन के दबाव में जांच को प्रभावित करने के साथ ही पीड़ित परिवार पर दबाने का भी प्रयास किया जा रहा है।
दरअसल, बागपत जनपद के खेकड़ा थाना क्षेत्र में स्थित अंग्रेजी मीडियम के निजी स्कूल के एक होस्टल में रहने वाले कक्षा पांच के छात्र को तीन आरोपी छात्र रातभर बारा-बारी से सामुहिक कुकर्म करते रहे। इस वारदात से जनपद में हडकंप मच गया है। पीड़ित परिजन गाजियाबाद जनपद के रहने वाले हैं। पीड़ित के पिता ने पुलिस को दी तहरीर में बताया गया है कि उसने अपने बेटे का करीब एक माह पूर्व इस निजी स्कूल के आवासीय विद्यालय में कक्षा पांचवीं में एडमिशन कराया था। बेटा स्कूल के ही हॉस्टल में रहता था। प्रत्येक शनिवार को वह घर आता था। शनिवार को जब बेटा घर पर पहुंचा तो वह रोने लगा। रोते हुए उसने बताया कि हॉस्टल में रहने वाले तीन लड़के कई दिनों से उसके साथ रात को सामूहिक कुकर्म करते हैं। विरोध करने पर गाली-गलौच कर मारपीट करते हैं।
बच्चे के मुंह से ये बात सुनने के बाद बच्चे के पिता ने रविवार शाम को अपने बेटे और परिजनों को साथ लेकर सीधे खेकड़ा थाने पहुंचे। यहां उन्होंने मामले की तहरीर दी है। पुलिस इस मामले में जांच के बाद कार्रवाई करने की बात कह रही है। वहीं, परिजनों ने पुवलिस पर ही जांच को प्रभावित करने का भी आरोप लगाया है।
Published on:
30 Apr 2018 04:16 pm
बड़ी खबरें
View Allमेरठ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
