
मेरठ के लोहिया नगर में फैक्टरी में विस्फोट के बाद मलबे में तब्दील मकान।
मेरठ में अवैध पटाखा फैक्टरी में हुए धमाके में अब तक चार लोगों की मौत हो चुकी है। जबकि दस से अधिक गंभीर रूप से घायल हैं। घायलों को मेरठ के मेडिकल कालेज में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है। मेरठ प्रशासन पटाखा फैक्टरी में विस्फोट की बात से इनकार कर रहा है। मौके पर पहुंचे जिलाधिकारी मेरठ दीपक मीणा ने बताया कि विस्फोट साबुन की फैक्टरी में हुआ है। जबकि मौके से एटीएस टीम को जांच के दौरान विस्फोटक सामग्री बरामद हुई है। मेरठ के लोहिया नगर में एक मकान में अवैध पटाखा फैक्टरी में हुए विस्फोट की आवाज लखनऊ तक पहुंची है।
सीएम योगी ने 24 घंटे के भीतर रिपोर्ट मांगी
सीएम योगी ने मामले को संज्ञान में लेते हुए आलाधिकारियों से घटना की जांच कर 24 घंटे के भीतर रिपोर्ट मांगी है। लखनऊ के आदेश पर सक्रिय हुई मेरठ प्रशासनिक और पुलिस मशीनरी ने घटना की जांच नए सिरे से शुरू की है। वहीं लोहिया नगर में विस्फोटस्थल पर एटीएस टीम भी मौके पर पहुंची। जांच के दौरान एटीएस टीम को विस्फोटक सामग्री मिली है। एनडीआरएफ की टीम मौके पर राहत बचाव कार्य में अभी जुटी है।
NDRF ने रोका रेस्क्यू आपरेशन, धमाके में विस्फोटक की पुष्टि
विस्फोट के बाद मलबे से धुंआ निकलने के बाद एनडीआरएफ ने रेस्क्यू ऑपरेशन रोक दिया। अब फायर ब्रिगेड की गाड़ियां पहले पानी डाल रही हैं। इसके बाद रेस्क्यू शुरू किया जाएगा।
एंटी टेरेरिस्ट स्क्वाड डीएसपी ने जांच के बाद माना कि यहां विस्फोटक सामग्री पाई गई है। जिसकी सैंपलिंग कराकर जांच कराने को भेज दी गई है। उन्होंने बताया कि जो विस्फोटक मिला है ऐसे विस्फोट से बिहार में चार लोगों की मौत हुई है।
ये है मामला
मेरठ में आज लोहियानगर थाना क्षेत्र में दिन निकलते ही एक मकान में संदिग्ध परिस्थिति में विस्फोट हो गया। विस्फोट के बाद मकान पूरी तरह से मलबे में तब्दील हो गया। विस्फोट से आसपास के मकानों में दरार आ गई। वहीं विस्फोट की जद में आए दो और मकान भी क्षतिग्रस्त हो गए। विस्फोट इतना जबरदस्त था कि आसपास का इलाका बुरी तरह से दहल उठा। हादसे में चार लोगों की मौत हो गई। जबकि दस से अधिक घायल हुए हैं।
गाजियाबाद से एनडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंचकर राहत बचाव कार्य में जुट गई
लोहिया नगर में विस्फोट की सूचना के बाद मौके पर आईजी नचिकेता झा, डीएम दीपक मीणा, एसएसपी रोहित सिंह सजवाण सहित आला अधिकारी मौके पर पहुंच गए।
गाजियाबाद से एनडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंचकर राहत बचाव कार्य में जुट गई। क्षेत्रवासियों का कहना है कि घटना सुबह 7:00 बजे की है। तेज धमाके के साथ मकान में विस्फोट हुआ। जिसमें पूरी बिल्डिंग मलबे में बदल गई। विस्फोट इतना जबरदस्त था कि आसपास की कई बिल्डिंगों में दरार आ गईं है। विस्फोट से इलाके में भगदड़ मच गई।
Updated on:
17 Oct 2023 05:16 pm
Published on:
17 Oct 2023 04:14 pm
बड़ी खबरें
View Allमेरठ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
