
एनकाउंटर बेअसर, बेखौफ बदमाशों ने दिनदहाड़े बस में की लूटपाट
बागपत. उत्तर प्रदेश में भले पुलिस हर दिन कहीं न कहीं एनकाउंटर को अंजाम दे रही, लेकिन यहां बदमाशों के हौसले अब भी पस्त नहीं हुए हैं। बागपत में बेख़ौफ़ बदमाशों के हौसले किस कदर बुलन्द है, इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि यहां बदमाशों ने दिनदहाड़े रोड होल्डअप की वारदातों को अंजाम दे दिया। मामला कोतवाली बड़ौत क्षेत्र के छपरौली रोड़ का हैय़ यहां बेख़ौफ़ आधादर्जन बदमाशों ने मेरठ से टांडा जाने वाली एक प्राइवेट बस को हथियारों के बल पर रोककर, उसमें सवार यात्रियों के साथ लूटपाट की वारदात को अंजाम दिया और विरोध करने पर चालक व परिचालक के साथ मारपीट की। फिलहाल, पुलिस तहरीर के आधार पर मुकद्दमा दर्ज कर तफ्तीश में जुटी है।
यह भी पढ़ें- पंचायत के फरमान के बाद युवक पर बरपाया गया ऐसा कहर, वीडियो देखर कांप जाएगी आपकी रूह
मामला कोतवाली बड़ौत क्षेत्र का है। यहां पर मेरठ से चलकर बागपत-बड़ौत से होकर छपरौली के टांडा तक चलने वाली सेन्सन ट्रांसपोर्ट की प्राइवेट बस नम्बर UP 15 D 3074 को बुधवार को दिनदहाड़े बेख़ौफ़ आधादर्जन बदमाशों ने हथियारों के बल पर रोककर उसमें सवार यात्रियों के साथ लूटपाट की और विरोध करने पर बदमाशों ने बस के चालक , परिचालक और क्षेत्रीय एजेंट के साथ मारपीट कर लूट की वारदात को अंजाम देकर मौके से फरार हो गए। घटना की सूचना मिलने पर पर मौके पर पहुंची पुलिस ने बस एजेंट की तहरीर के आधार पर कोतवाली बड़ौत में पांच युवकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। इसके साथ ही पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास में जुट गई है। वहीं, पुलिस अधिकारियों का कहना है बस के कंडक्टर के साथ वहां के गांव के कुछ युवकों के साथ विवाद हो गया था, जिसके चलते वहां मारपीट हो गई थी ।
Published on:
03 Oct 2018 08:57 pm
बड़ी खबरें
View Allमेरठ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
