
The Kashmir Files : ' द कश्मीर फाइल्स ' का लिंक खोलने से पहले जान ले ये चौकाने वाली जानकारी, पुलिस ने की चेतावनी जारी
The Kashmir Files 'द कश्मीर फाइल्स' को वाटसएप पर आए लिंक से अगर डाउन लोड करने की सोच रहे हैं तो पहले एक बार इस खबर पर भी नजर डाल लें। पुलिस का कहना है कि साइबर अपराधियों ने कुछ ऐसे लिंक्स सोशल साइटस पर भेजे हैं। जिनमें ऑन लाइन पेमेंट करने को कहा जा सकता है। फ्री फिल्म का लालच देकर आपकी बैंक डिटेल्स चुराई जा सकती हैं और बैंक खाता पल में खाली हो सकता है।
साइबर एक्सपर्टस ने बताया कि साइबर फ्रॉड करने वाले व्हाट्स ऐप के जरिए ऐसे लिंक शेयर कर रहे हैं जिनसे कि लोगों के खाते से रकम पल भर में उड़ जाएगी। बीते 24 घंटों में एनसीआर में इस तरह के करीब आधा दर्जन मामले आ चुके हैं। जिसमें कुल मिलाकर करीब 40 लाख रुपये का नुकसान हो चुका है। शुरुआत में मोबाइल यूजर को इस बात की जानकारी नहीं होती कि बैंक अकाउंट हैक हो गया है। असलियत तब खुलती है जब मोटी-मोटी रकम निकलती हैं। साइबर सेल अधिकारी बलजीत सिंह ने अपील की है कि किसी चीज पर शक होने पर शिकायत करने के लिए साइबर हेल्प लाइन नंबर 1930 पर संपर्क करें।
पुलिस ने लोगों को आगाह किया है कि अगर इस प्रकार का कोई लिंक आता है तो उसको डाउनलोड करने से पहले साइबर सेल पर इसकी जानकारी दें। पुलिस ने यह भी कहा कि इस तरह का कोई भी लिंक अपने किसी शुभचिंतक के मोबाइल पर नहीं भेजे। साइबर एक्सपर्ट्स का कहना है कि आमतौर पर लोगों के पास एक लिंक हजारों के पास पहुंच जाता है। इससे साइबर अपराधियों को फायदा होता है।
Published on:
16 Mar 2022 06:01 pm

बड़ी खबरें
View Allमेरठ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
