
मेरठ। सावन (Sawan) के महीने में Kanwar Yatra 2019 की तैयारियां अंतिम दौर में हैं। अन्य राज्यों के कांवड़िए तो जल लेकर आने भी शुरू हो गए हैं। प्रशासनिक आैर पुलिस अफसर तैयारियां का जायजा ले रहे हैं। 19 जुलार्इ से NH 58 (National Highway 58) पर भारी वाहन नहीं चलेंगे, जबकि 23 जुलार्इ से हार्इवे ट्रैफिक वनवे हो जाएगा। इस बार तीन करोड़ कांवड़ियों के आने का अनुमान है। इसीलिए तैयारी भी इसी अनुसार की जा रही है। 23 जुलार्इ से NH 58 वनवे होगा। इसको देखकर स्कूली बच्चों को आने-जाने में खासी दिक्कतें उठानी पड़ेंगी। इसी के मद्देनजर मेरठ के सभी स्कूलों में 23 जुलार्इ से अवकाश करने का निर्णय लिया गया है। सभी सीबीएसर्इ (CBSE), आर्इसीएसर्इ (ICSE) आैर यूपी बोर्ड (UP Board) की सभी कक्षाआें के विद्यालयों में 23 जुलार्इ से 30 जुलार्इ शिवरात्रि (Shivratri) तक अवकाश रहेगा।
स्कूली बच्चों का अवकाश घोषित
'सहोदय' के सचिव राहुल केसरवानी ने बताया कि हर वर्ष कांवड़ यात्रा के दौरान छह दिन का अवकाश होता है। इस बार मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) का कांवड़ यात्रा विशेष जोर है। इसलिए स्कूलों में 23 जुलार्इ से कांवड़ यात्रा को लेकर स्कूलों में अवकाश (Schools Holidays) शुरू हो जाएगा। उन्होंने बताया कि कांवड़ यात्रा के दौरान बच्चों को स्कूल आने-जाने में परेशानी होती है, इसलिए इस बार 23 जुलार्इ से ही स्कूलों में अवकाश प्रारंभ कर देंगे।
कांवड़ यात्रा की तैयारियां तेज
कांवड़ यात्रा में करीब तीन करोड़ कावंड़िए आने की उम्मीद है। इसलिए प्रशासनिक, पुलिस व अन्य विभागों की तैयारियां भी अंतिम चरण में है। शहर के अंदर कांवड़ियों के आने के लिए बेरीकेडिंग कर दी गर्इ हैं। इस बार लोग सड़क के उस पर नहीं जा सकेंगे। डिवाइडर के सभी कट बंद कर दिए गए हैं। इसलिए मेरठ में जाम की स्थिति अभी से बन रही है। एेसे में जब 23 जुलार्इ को ट्रैफिक वनवे हो जाएगा, तब स्कूली बच्चों की बसें, आॅटो, रिक्शा से ट्रफिक आैर बढ़ जाता, इसलिए इस बार ट्रैफिक वनवे होने के दिन से स्कूलों की छुट्टी भी 23 जुलार्इ से करने की घोषणा की गर्इ है।
Published on:
18 Jul 2019 11:55 am
बड़ी खबरें
View Allमेरठ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
