29 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

यूपी के इस शहर में लग रहा रोजगार मेला, 150 कंपनियां आमंत्रित, होगी नौकरी की भरमार

Job Fair in Meerut : मेरठ शहर में 12 नवंबर से एक दिवसीय रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है। इस मेले में 150 कंपनियां करीब 15 हजार बेरोजगारों को नौकरी का मौका देंगी।

2 min read
Google source verification

मेरठ

image

Jyoti Singh

Oct 30, 2022

employment_fair_is_being_organized_in_meerut_150_companies_will_be_invited.png

अगर आप नौकरी को लेकर किसी अच्छे अवसर की तलाश में हैं, तो समझिए ये मौका आपको बस मिलने ही वाला है। क्योंकि यूपी के मेरठ शहर में एक दिवसीय रोजगार मेले का आयोजन किया जाना है। यह रोजगार मेला आईआईएमटी विश्वविद्यालय गंगानगर में 12 नवंबर से लगेगा। जिसमें शामिल होने के लिए 150 कंपनियों कों आमंत्रण भेजा गया है। वहीं मेरठ मंडल की ओर से छह जिलों के करीब 15 हजार बेरोजगार युवाओं को नौकरी देने का लक्ष्य तय किया गया है। जिसके लिए सेवायोजन, आईटीआई, उद्योग विभाग, श्रम विभाग समेत विभिन्न विभागों के अधिकारी तैयारी में जुट गए हैं।

अधिकारियों के साथ बैठक का आयोजन

बता दें कि रोजगार मेले को लेकर होने वाली तैयारियों के संदर्भ में शनिवार को निदेशक प्रशिक्षण एवं सेवायोजना उत्तर प्रदेश के निर्देश पर आईटीआई साकेत में विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक में संयुक्त निदेशक आईटीआई, सहायक निदेशक सेवायोजन शशिभूषण उपाध्याय, उपायुक्त उद्योग दीपेंद्र कुमार, उपश्रमायुक्त, जिला विद्यालय निरीक्षक, प्रधानाचार्य डीएन पॉलीटेक्निक, सहायक निदेशक कारखाना, प्रधानाचार्य राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान साकेत शामिल रहे।

यह भी पढ़े - मेरठ के कारीगरों का कमाल, 8 किलो का 'बाहुबली' समोसा बनाया, वीडियो वायरल

सेवायोजना के पोर्टल पर पंजीकरण जरूरी

रोजगार मेले के लिए कंपनियों और इंडस्ट्री को सेवायोजना के पोर्टल पर पंजीकरण कराना जरूरी होगा। वहीं मेले में उन्हीं उम्मीदवारों को भाग लेने का मौका दिया जाएगा, जिन्होंने सेवायोजना पोर्टल पर बेरोजगार के रूप में पंजीकरण कर रखा है। हालांकि पांच कंपनियों ने पंजीकरण भी करा दिया है। वहीं रोजगार मेले के लिए पांच कंपनियों ने पंजीकरण भी करा दिया है। जहां एक कंपनी ने 1200 कर्मचारियों की जरूरत बताई है। करीब दो हजार रिक्तियां आ गईं। जिला उद्योग व उद्यम प्रोत्साहन केंद्र, सहायक प्रबंधक दिनेश कुमार के मुताबिक, रोजगार मेले में 15 हजार युवाओं को रोजगार दिलाने का प्रयास किया जाएगा।

यह भी पढ़े - UP में अगले महीने से हिंदी में होगी इंजीनियरिंग की पढ़ाई, छात्रों को मिलेगा ये विकल्प

इन जिलों में इतने बेरोजगार हैं पंजीकृत

- मेरठ 23,661
- बागपत 5834
- गाजियाबाद 19,396
- गौतमबुद्धनगर 7709
- बुलंदशहर 15378
- हापुड़ 7074
- कुल योग 79052

Story Loader