30 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

शादी की पहली रात ही होटल में पति ने दुल्‍हन के साथ किया ऐसा काम कि वह हो गई बेहोश

वारदात के बाद दुल्हन को होटल में छोड़कर फरार हुआ इंजीनियर दूल्हा और उसका परिवार, पीड़ि‍त परिजनों ने थाने में दर्ज कराई रिपोर्ट

2 min read
Google source verification

मेरठ

image

sharad asthana

Nov 16, 2017

meerut crime

मेरठ। सिविल लाइन क्षेत्र निवासी एक कारोबारी परिवार की पुत्री को शादी के नाम पर धोखा देकर मैकेनिकल इंजीनियर दूल्हा अपनी दुल्हन को होटल में छोड़कर परिवार सहित फरार हो गया। परिवार को अपनी पुत्री होटल में बेहोश हालत में मिली। पीड़ित ने सिविल लाइन थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है।

मैट्रि‍मोनियल विज्ञापन देखकर तय की थी शादी

पीड़‍ित ने बताया कि एक मैट्रिमोनियल विज्ञापन देखने के बाद उन्होंने अपनी पुत्री की शादी मूल रूप से वाराणसी निवासी प्रतीत दर्शन पुत्र प्रशांत से तय की थी। प्रशांत ने प्रतीत को राजस्थान कोटा के अडानी ग्रुप में मैकेनिकल इंजीनियर बताया था। शादी में आए लगभग 65 बारातियों के ठहरने की व्यवस्था बागपत रोड स्थित एक होटल में की गई थी।

11 नवंबर को हुई थी शादी

11 नवंबर को एनएच-58 स्थित एक रिजॉर्ट में शादी की सभी रस्में संपन्न कराने के बाद उन्होंने अपनी बेटी को होटल के लिए विदा कर दिया। उनके अनुसार, 12 नवंबर की सुबह प्रतीत के परिजनों ने होटल से उनके मोबाइल पर कॉल करके बताया कि दुल्‍हन के सिर में चोट लग गई है, जिसके बाद वह होटल पहुंचे तो उनकी बेटी बेहोश पड़ी थी। घायल दुल्‍हन को लेकर वह निजी हॉस्पिटल पहुंचे। होश में आने पर दुल्‍हन ने बताया कि ससुराल वालों ने पचास लाख की मांग करते हुए रात भर उसकी पिटाई की। इसके बाद जब वह होटल पहुंचे तो ससुराल पक्ष के लोग दुल्‍हन को दिए गए लगभग 20 लाख के जेवरात लेकर फरार हो चुके थे।

दहेज में 50 लाख रुपये मांगने का आरोप

आरोप है कि फोन पर बात करने पर भी ससुराल वालों ने पचास लाख न मिलने तक दुल्‍हन को ले जाने से इंकार कर दिया। बुधवार को मामले की शिकायत मिलने पर पुलिस ने पीड़िता का मेडिकल कराने के बाद आरोपियों की घेराबंदी शुरू कर दी है। एसएसपी मंजिल सैनी ने बताया कि इंजीनियर दूल्हे के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। दहेज में 50 लाख रुपये मांगने का आरोप है। युवती का मेडिकल कराने के आदेश दिए जा चुके हैं। जांच कराकर कार्रवाई की जाएगी।

Story Loader