scriptPulwama Attack: पूर्व मंत्री के थप्पड़ का करारा जवाब देने वाले इस रिटायर्ड पुलिसकर्मी ने कहा- 44 जवानों के शहीदों का जवाब 44 हजार…देखें वीडियो | ex policeman chehan singh demand modi government on Pulwama Attack | Patrika News
मेरठ

Pulwama Attack: पूर्व मंत्री के थप्पड़ का करारा जवाब देने वाले इस रिटायर्ड पुलिसकर्मी ने कहा- 44 जवानों के शहीदों का जवाब 44 हजार…देखें वीडियो

जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में सीअारपीएफ जवानों पर हमला

मेरठFeb 15, 2019 / 04:32 pm

sanjay sharma

meerut

Pulwama Attack: पूर्व मंत्री के थप्पड़ का करारा जवाब देने वाले इस रिटायर्ड पुलिसकर्मी ने कहा- 44 जवानों के शहीदों का जवाब 44 हजार…देखें वीडियो

मेरठ। देश में चारों ओर पाकिस्तान के खिलाफ विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं। उप्र पुलिस से सेवानिवृत्त और मायावती के करीबी पूर्व मंत्री याकूब कुरैशी के थप्पड़ का जवाब देने वाले चहन सिंह ने कहा है कि जिस तरह से पाकिस्तान ने आतंकी हमले में हमारे 44 जवानों को शहीद किया है उसी तरह से मोदी सरकार पाकिस्तान से 44 के बदले 44 हजार सिर पाकिस्तान से लेकर आए। तभी देश की जनता को तसल्ली मिलेगी। उन्होंने कहा कि आज देश के हर व्यक्ति की आंखों में आंसू हैं।
यह भी पढ़ेंः पूर्व सैनिकों ने आतंकी हमले को लेकर मोदी सरकार से कर डाली ये बड़ी मांग, कहा- तभी मिलेगी श्रद्धांजलि जब…

यह भी पढ़ेंः पुलवामा हमले के बाद लोगों ने पाकिस्तान के पुतले को जलाकर कहा- कम से कम 300 आतंकियों को चुन-चुनकर…

पाकिस्तान का पुतला फूंककर गुस्सा जताया

विभिन्न सामाजिक संगठनों ने इन्द्रपाल बजरंगी के नेतृत्व में कई दर्जन कार्यकर्ताओं ने कंकरखेड़ा शिवचौक पर, आतंकी संगठन व पाकिस्तान के खिलाफ नारेबाजी की और पुतले को आग के हवाले कर दिया। इस दौरान पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगाए गए। लोगों का आक्रोश पाकिस्तान के खिलाफ साफ झलक रहा था। इस दौरान सभी समुदाय के लोग एकत्र थे। मेरठ के कई स्थानों पर पाकिस्तान के झंडे को जलाया गया और रोष व्यक्त किया गया। पुतला दहन के बाद कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए इन्द्रपाल बजरंगी ने कहा कि पुलवामा में इतनी बड़ी घटना हुई है, उसके पीछे सीधे-सीधे पाकिस्तान का हाथ है। इस अवसर पर सतीश दक्ष, कुलवीर जाटव, विभव त्यागी, सुनील प्रजापति, राजकुमार पावली, सतनाम नामी, आशु कुमार, पंकज शर्मा, ओमवीर सिंह, गोलू चौधरी, जय दक्ष, लक्ष्मण शर्मा, निशु पाल, हीरालाल, सतपाल सिंह, ब्रहमपाल, डिंपल गोस्वामी, शिव प्रताप, किट्टू गुजर, हरिओमसिंह, आदि उपस्थित रहे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो