बहू की जान बचाने को ससुर ने किया ऐसा काम जो बनी समाज के लिए मिसाल, पिता भी नहीं भूला रिश्तों की अहमियत
मेरठPublished: Dec 02, 2021 10:08:20 am
रिश्ता सास—बहू का हो या फिर बहू—ससुर का। आज के समाज को देखते हुए इन रिश्तों की अहमियत लोग भूल चुके हैं। लेकिन एक ससुर ने अपनी बहू की जान बचाने के लिए अपना सब कुछ दांव पर लगाकर रिश्तों की इस अहमियत का अहसास समाज को करा दिया। जहां ससुर ने बहू की जान बचाने के लिए अपने खून पसीने से बनाए मकान को बेच दिया। वहीं बाप ने भी अपना फर्ज निभाया और बेटी की जान बचाने के लिए किडनी दान कर दी।


बहू की जान बचाने को ससुर ने किया ऐसा काम जो बनी समाज के लिए मिसाल, पिता भी नहीं भूला रिश्तों की अहमियत
मेरठ। बहू काजल किडनी की बीमारी से जूझ रही है। यह बात जब ससुर जगपाल को पता चली तो वे काफी चिंतित हुए। किडनी की बीमारी के इलाज में कितना रुपया खर्च होता है यह वहीं जानता है जो कि इस दर्द से गुजरा चुका हो। बहू की किडनी खराब होने की जानकारी परिवार को लगी तो ससुराल पर जैसे पहाड़ टूट पड़ा हो। लेकिन इसके बाद भी ससुर ने हिम्मत नहीं हारी। ससुर जगपाल ने अपनी बहू की जान बचाने का फैसला किया और अपनी जीवन भर की मेहनत की कमाई से बनवाया मकान तक बेच दिया। बेटी के ससुर के त्याग को देख पिता की ममता भी जागी। बाप ने भी जिंदगी—मौत के बीच जूझती बेटी को किडनी देने का फैसला कर लिया। ससुर और पिता की मदद से अब काजल नई जिंदगी जी सकेगी। उसका किडनी प्रत्यारोपण (kidney transplant) मेरठ के अस्पताल में होगा। किडनी प्रत्यारोपण की परिवार ने सभी कागजी कार्रवाई पूरी कर ली है। बहू काजल की जान बचाने के लिए ससुर जगपाल और पिता धर्मसिंह का यह त्याग रिश्तों की अहमियत भूलते जा रहे समाज के लिए मिसाल बन गया है।