6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कांवड़ यात्रा 2018: यूपी के इस शहर में शिव-पार्वती का यह रूप देखेंगे तो हैरान रह जाएंगे

कांवड़ शिविर में भक्ति दिख रही खूब, लोगों की लग रही भीड़

2 min read
Google source verification
meerut

कांवड़ यात्रा 2018: यूपी के इस शहर में शिव-पार्वती का यह रूप देखेंगे तो भोले की भक्ति में डूब जाएंगे

मेरठ। हर किसी की आस्था भोले के प्रति हैं। लेकिन सभी की पूजा और आस्था के रूप अलग-अलग हैं। भोले के बाराती के जितने भी रूप हैं। शिवभक्त कांवड़ियों उन रूपों को धरकर कांवड़ ला रहे हैं। कोई भूत का मास्क लगाए हुए हैं तो कोई नंदी का मुखौटा पहन कांवड़ ला रहा है। कोई बाहुबली बन शिवलिंग को कंधे पर उठाकर अपने गंतव्य की ओर दौड़ा जा रहा है, लेकिन सबकी मंजिल एक है नौ अगस्त से पहले पहुंचकर अपनी कांवड़ का जल शिव पर अर्पित करना, लेकिन इन सब से अलग शिव और माता पार्वती का एक और रूप सबलोगों के लिए आकर्षण का केंद्र बना हुआ है। वह रूप है शिव-पार्वती का रूप धारण कर डीजी की धुन पर नृत्य करने का। मेरठ से एक ऐसी ही कांवड़ निकली, जिसमें शिव-पार्वती का रूप धारण किए कलाकारों ने जब डांस करना शुरू किया तो देखने वालों की भारी भीड़ जुट गई।

यह भी पढ़ेंः सावन में घर लाएं भोलेनाथ की ये प्रिय चीजें तो जीवन में आएंगे मनोवांछित बदलाव

शहर गूंज रहा है बोल बम के उद्घोष से

बोल बम के उद्घोष से पूरा शहर गूंज रहा हैं। कांधे पर कांवड़ लिए शिव भक्त बोल बम-बम-बम के जयकारे लगाते हुए अपनी मंजिल की ओर रवाना होते जा रहे हैं। एक से बढ़कर एक सजी हुई कांवड़ों ने आस्था की लहरों को तेज किया हुआ है। शहर में केसरिया बयार चल रही है। दिल्ली-देहरादून हाईवे, दिल्ली रोड, गढ़ रोड समेत विभिन्न मार्ग पर आस्था का सैलाब उमड़ रहा हैं। जगह-जगह शिविरों में डीजे पर थिरकतें भोलों से भक्तिरस की लहर बह रही हैं, दूसरी ओर शिविर संचालक सेवाभाव से भोलों का स्वागत कर पुण्यलाभ कमा रहे हैं।

यह भी पढ़ेंः योगी की फोटो लगी टीशर्ट के साथ तिरंगे की बढ़ी इतनी डिमांड कि कांवड़ियों के लिए कम पड़ गया सामान

नेशनल हाइवे पर तरह-तरह की झांकियां

भगवान शिव की भक्ति को समर्पित श्रवण मास में पूरा शहर शिवमय है। जैसे-जैसे शिवरात्रि के आगमन की तिथि निकट आ रही है, वैसे ही शहर में भक्ति की लहरें उफान पर हैं। मंगलवार को नेशनल हाइवे, कांवड़ नहर पटरी के साथ बेगमपुल से परतापुर तक दिल्ली रोड और गढ़ रोड केसरिया रंग में रंग गयी। कांधे पर कांवड़ और लबों पर भगवान शिव के उद्घोष करते हुए भक्ति में रमे कांवड़िए गंतव्यों की ओर बढ़ रहे हैं। शहर के सभी मार्गों पर आस्था की गंगा बह रही है। कांवड़ियों के साथ विभिन्न तरह की झांकियां हैं।