
VIDEO: रिटायर्ड बीमा अधिकारी की बच्चियों से दरिंदगी का सच सामने आने के बाद हर कोर्इ सन्न, कहा- ये तो निठारी कांड...
मेरठ। मेरठ के जागृति विहार में बच्चियों से दरिंदगी करने वाले रिटायर्ड बीमा अधिकारी 65 वर्षीय विमल चंद को पुलिस ने गुरुवार को गिरफ्तार कर लिया। इसके बाद एसएसपी नितिन तिवारी ने रात दस बजे प्रेस कांफ्रेंस करके विमल चंद की दरिंदगी की जानकारी दी। इस मामले में एक युवक आशु को भी गिरफ्तार किया है, साथ ही एक महिला से पूछताछ की जा रही है। पुलिस को मुख्य आरोपी विमल चंद के घर की तलाशी में आपत्तिजनक सामान बरामद किया है। इस दरिंदगी की शिकार हुर्इ तीन बच्चियां के मेडिकल में दुष्कर्म की पुष्टि हुर्इ है। एसएसपी का कहना है कि आरोपी विमल चंद के साथ रैकेट में अन्य कौन-कौन लोग थे, इसकी जांच की जा रही है। इसमें शामिल लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवार्इ की जाएगी। इस मामले में चाइल्ड लाइन की डायरेक्टर अनिता राणा ने आरोपी विमल चंद, आशु आैर तुषार राणा के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। इसमें धारा 376, 201, 314 पाॅक्सो आैर आर्इटी एक्ट की धारा लगार्इ गर्इ हैं। दूसरा मुकदमा पीड़ित बच्ची की मां की आेर से कराया गया है, जबकि तीसरा मुकदमा आरोपी विमल चंद की आेर से दर्ज कराया गया है। इसमें कैमरे लगाने वाले आशु व तुषार राणा के खिलाफ 386, 506 आैर आर्इटी एक्ट की धारा लगी है। इस दरिंदगी पर डीएम अनिल ढींगरा ने भी जांच के निर्देश दिए हैं। इसकी जांच एडीएम सिटी आैर जिला प्रोबेशन अधिकारी करेंगे। डीएम का कहना है कि यह जांच पुलिस जांच से अलग है।
क्राइम ब्रांच ने एेसे पकड़ा आरोपी
मेरठ के थाना मेडिकल क्षेत्र की जागृति विहार सेक्टर छह का मकान नंबर 162 रिटायर्ड बीमा अधिकारी विमल चंद का है। गुरुवार की सुबह करीब साढ़े छह बजे क्राइम ब्रांच की टीम ने आरोपी विमल चंद की कोठी घेरते हुए दरवाजा खुलवाया तो उसने ही गेट खोला। सादी वर्दी में होने के कारण क्राइम ब्रांच की टीम ने उसे काबू में किया तो विमल चंद उन्हें पहचान नहीं सका। जब क्राइम ब्रांच की टीम ने थाने चलने की बात कही तो उसने शोर मचा दिया कि कुछ लोग उसे अपहरण करके ले जा रहे हैं, मुझे जान का खतरा है। सुबह के समय शोर की आवाज सुनकर आसपास के लोग इकट्ठा हो गए। इस घर के पास ही रहने वाले रिटायर्ड पुलिस अधिकारी भी शोर सुनकर पहुंचे थे आैर क्राइम ब्रांच की टीम से ले जाने का कारण पूछा तो उन्होंने विमल चंद की करतूत बतार्इ तो लोगों को विश्वास ही नहीं हुआ। क्राइम ब्रांच का विरोध करने वाले हैरानी जताते हुए पीछे हट गए। इसके बाद क्राइम ब्रांच की टीम आरोपी विमल चंद को हिरासत में लेकर वापस लौटी।
निठारी कांड जैसी करतूत मेरठ में
एसएसपी नितिन तिवारी ने प्रेस कांफ्रेंस में बताया कि जागृति विहार में बीमा कंपनी के एक पूर्व अधिकारी का आलीशान मकान है। इस शख्स के ही घर में लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज ने इसकी हैवानियत की पोल खोल दी। 65 वर्षीय यह पूर्व अधिकारी खुद को सामाजिक व्यक्ति बताकर लोगों से हमदर्दी जताकर उनकी मासूम, भोली-भाली बेटियों को मदर आर्थिक मदद करने के बहाने बहला-फुसलाकर अपना शिकार बनाता था। जागृति विहार के आरोपी के घर के आसपास के लोगों का कहना है कि यह प्रकरण निठारी कांड से कम नहीं है। फर्क इतना है कि निठारी कांड में हैवान सुरेंद्र कोली बच्चियों से दरिंदगी करता था और फिर उनकी हत्या कर देता था। यहां यह बीमा कंपनी का पूर्व अधिकारी परवरिश का खर्च देने के नाम पर बच्चियों को अपने घर पर बुलाकर दरिंदगी करता था।
बेटी करती है विदेश में जाॅब
आरोपी रिटायर्ड बीमा अधिकारी विमल चंद की पत्नी की करीब चार साल पहले मौत हो गई थी। उसकी एक बेटी है, जिसकी शादी हो चुकी है और वह अमेरिका में जॉब कर रही हैं। रिटायरमेंट के बाद विमल चंद लोगों को झांसे में लेता व उनकी मासूम बच्चियों के साथ दरिंदगी करता था। उसके साथ इस काम में एक महिला भी शामिल है, जोकि सीसीटीवी कैमरे की फुटेज में दिखाई दे रही है। पुलिस के अनुसार आरोपी विमल चंद के घर के अंदर गंदगी बहुत थी। कमरों से आपत्तिजनक सामान मिला है। साथ ही घुंघरू भी मिले हैं। माना जा रहा है कि संगीत सिखाने के झांसे के साथ आरोपी विमल चंद बच्चियों के साथ दरिंदगी करता था। एसएसपी नितिन तिवारी ने बताया कि इस मामले की तह तक जाया जाएगा। आरोपी विमल चंद के साथ जो लोग भी जुड़े हैं, उनके खिलाफ कड़ी कार्रवार्इ की जाएगी।
UP Lok sabha election Result 2019 से जुड़ी ताज़ा तरीन ख़बरों, LIVE अपडेट तथा चुनाव कार्यक्रम के लिए Download करें patrika Hindi News App
Published on:
03 May 2019 03:23 pm
बड़ी खबरें
View Allमेरठ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
