29 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पांच दिन पहले जेल से छूटकर आए गैंगस्टर की मौत, घर से बुलाकर ले गया था दोस्त

Gangster Death: उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले में पांच दिन पहले जेल से छूटकर आए गैंगस्टर की संदिग्ध हालात में मौत हो गई। सोमवार रात को उसका दोस्त उसे बुलाकर अपने घर ले गया था।

2 min read
Google source verification

मेरठ

image

Vishnu Bajpai

Nov 21, 2023

gangster_death_in_meerut.jpg

Gangster Death in Meerut: यूपी के मेरठ जिले के कंकरखेड़ा में सोमवार रात दोस्त के घर पार्टी में गए गैंगस्टर की संदिग्ध हालात में मौत हो गई। मंगलवार को परिजनों को इसकी जानकारी हुई। परिजनों ने गैंगस्टर के दोस्त पर हत्या का आरोप लगाकर पुलिस को तहरीर दी है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की बात कही जा रही है। पुलिस ने बताया कि मृतक पर छह साल पहले कंकरखेड़ा थाने में गैंगस्टर का मुकदमा दर्ज किया गया है। वह जेल से पांच दिन पहले ही छूटकर घर आया था।


कंकरखेड़ा थाना प्रभारी देवेश कुमार सिंह ने बताया कि मंगलवार को थाने पहुंचे गैंगस्टर के परिजनों ने मृतक के दोस्त पर हत्या का आरोप लगाते हुए तहरीर दी है। इसमें कंकरखेड़ा थानाक्षेत्र के अशोकपुरी निवासी संदीप पुत्र विपिन कुमार ने बताया है कि पांच दिन पहले उसका 24 साल का भाई साहिल जेल से छूटकर घर आया था। सोमवार की रात वह और उसका भाई साहिल घर पर मौजूद थे। इसी दौरान गोविंदपुरी निवासी कविश पाल और उसका भाई वहां पहुंचा। कविश ने साहिल से कहा कि उसके घर पर एक पार्टी है। जहां उसकी बुआ भात नौतने आई हैं। यह बताकर उसे साथ चलने की जिद करने लगा।

इसके बाद साहिल काविश के साथ उसके घर गया था। वह देर रात तक घर नहीं लौटा तो परिजनों को ‌उसकी चिंता सताने लगी। वहीं देर रात काविश उनके घर पहुंचा। यहां उसने बताया कि साहिल उठ नहीं रहा है। यह सुनकर साहिल के परिजनों के होश उड़ गए। आनन फानन में वे लोग काविश के घर पहुंचे। काविश के घर में साहिल बेसुध पड़ा था। परिजन उसे उठाकर अस्पताल ले गए। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

इसके बाद परिजनों ने डायल 112 पर पुलिस को मामले की सूचना दी। सूचना पर डायल 112 व थाना पुलिस मौके पर पहुंची। कंकरखेड़ा थाना प्रभारी देवेश कुमार सिंह ने बताया कि मृतक के परिजनों की तहरीर पर एक युवक को हिरासत में लिया गया है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल युवक से पूछताछ की जा रही है।

Story Loader