Gold Rate Gold Price Today in Meerut करवा चौथ से पहले सोना—चांदी की कीमतों में काफी बदलाव आया है। पिछले तीन दिन में सोने का भाव 900 रुपये प्रति दस ग्राम तक गिर गया है। चांदी की कीमत में भी काफी गिरावट दर्ज की गई है। चांदी के दाम में पिछले दो दिन में 2,000 रुपये की बड़ी गिरावट आई है। आज मेरठ सराफा बाजार में 24 कैरेट शुद्ध सोने का दाम 51,100 रुपये प्रति दस ग्राम है। वहीं चांदी के भाव की बात करे तो चांदी इस समय 58,520 रुपये प्रति किलोग्राम है।
Gold Rate Gold Price Today in Meerut मेरठ सराफा बाजार में इन दिनों चहल—पहल देखी जा रही है। करवा चौथ से पहले सोना—चांदी की ज्वेलरी खरीदने के लिए दुकानों में भीड़ लग रही है। वहीं अब कुछ दिन बाद शादी—ब्याह का सीजन भी शुरू होने को है। जिसके चलते सोना खरीदने वालों की संख्या में तेजी आई है। करवा चौथ पर अगर सोना खरीदने की तैयारी कर रहे हैं तो इस समय अच्छा मौका है। सोने की कीमत में पिछले तीन दिन में काफी गिरावट आई है। सोना कारोबारी सप्ताह के पहले दिन यानी सोमवार 10 अक्टूबर 2022 को 960.00 रुपये गिरावट के साथ 51,020 रुपये 10 ग्राम पर पहुंच गया।
सोने के साथ-साथ चांदी की कीमत में भी बड़ी गिरावट आई है। सोना का भाव अपने उच्चतम मूल्य से 9000 रुपए तक नीचे गिर गया है। इससे पहले कल यानी मंगलवार 11 अक्टूबर 2022 को सोने की कीमत में मासमूली वृद्धि हुई। मेरठ सराफा बाजार में 24 कैरेट सोने का भाव 80 रुपये तक बढ़ गया। जिसके बाद इसकी कीमत 51,100 रुपये हो गई।
बात चांदी की कीमत की करे तो 11 अक्टूबर 2022 को 99 प्रतिशत शुद्ध चांदी का भाव 610.00 रुपये तक गिरा और इसकी कीमत 58,520 पर पहुंच गई। जबकि 10 अक्टूबर कारोबारी सत्र की शुरूआत में चांदी की कीमत में 1,600.00 रुपये की कमी आई थी। 1,600.00 रुपये प्रति किलोग्रामी की कमी के बाद इसका भाव 59,130 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गया था।