
Gold Rate Today : सोना चांदी की कीमत पर मौसम का असर,जानिए क्या है आज सराफा भाव
Gold Rate Gold Price Today in Meerut आज सोना चांदी की कीमत के भाव स्थिर हैं। बाजार पर बारिश और मौसम का असर बताया जा रहा है। हालांकि कल यानी बुधवार को भी दाम में अधिक इजाफा नहीं हुआ था। लेकिन ये कुछ चढ़ा जरूर थ। बुधवार को सोना की कीमतें Gold Rate 280 रुपये प्रति दस ग्राम बढ़ी थी। जबकि चांदी के दाम Silver Price 390 रुपये प्रति किग्रा तक बढ़े थे। बुधवार को सोना 49,100 रुपये प्रति दस ग्राम Per 10 GMS पर बंद हुआ और चांदी 62,810 रुपये प्रति किग्रा पर बंद हुई थी। आज गुरुवार को जब बाजार खुला तो सोना चांदी के भाव कल के पुराने भाव पर खुले। इससे पहले सप्ताह के पहले दिन एक बार सोना चांदी कीमतों में गिरावट दर्ज की गई थी।
सोमवार को सप्ताह के पहले दिन सोना 310 रुपये प्रति दस ग्राम और चांदी 930 रुपये प्रति किग्रा तक कम हो गई थी। गत शुक्रवार को सोना चांदी की कीमत में जोरदार कमी आई थी। सप्ताह के पहले दिन कारोबारी सत्र की शुरूआत में सोना 310 रुपये प्रति दस ग्राम कम होकर 48740 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया। जो कि जनवरी के सबसे कम स्तर पर बताया जा रहा था। वहीं चांदी Silver 930 रुपये प्रति किग्रा टूटी और इसकी कीमत 62,480 रुपये पर जा टिकी थी। सोमवार को दोनों ही कीमती धातुओं में गिरावट दर्ज की गई थी। पिछले तीन दिनों से सोना चांदी के दाम में गिरावट आ रही थी।
बता दें कि 21 जनवरी से 31 जनवरी के बीच सोना चांदी की कीमत 4 बार गिरी थी। जहां तक इन तारीखों के बीच भाव बढ़ने की बात है तो वह सिर्फ तीन बार बढ़ा था। लेकिन जिस तेजी से दाम में गिरावट आई उस तेजी से सोना चांदी Gold Silver के भाव नहीं बढ़ सके थे। सहालग के चलते इस समय सोना चांदी की मांग में तेजी आई है। पिछले काफी दिनों से सराफा बाजार Meerut bullion market में मंदी के चलते व्यापारियेां को काफी नुकसान हुआ है। लेकिन अब जबकि सोना चांदी के दामों में कमी आ रही है और इसकी मांग भी बढ़ रही है तो ऐसे में व्यापारियों के चेहरे पर चमक देखी जा रही है। आज बारिश के मौसम Weather में बाजार भाव स्थिर तो है लेकिन इस मौसम का असर बाजार पर पड़ेगा और आज मंदी के आसार बने हुए हैं।
Published on:
03 Feb 2022 10:01 am
बड़ी खबरें
View Allमेरठ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
