1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

2000 rupee: 2000 रुपए के नोट से सोना खरीद पर प्रीमियम वसूली, सोने के दाम 70 हजार प्रति दस ग्राम

2000 rupee demonetisation: 2000 रुपए के नोट बंद होने से सराफा बाजार में बूम आया है। 2000 रुपए के नोट से सोना खरीदने पर 10 प्रतिशत प्रीमियम कटौती के साथ सोना 70 हजार रुपए प्रति दस ग्राम मिल रहा है।

2 min read
Google source verification

मेरठ

image

Kamta Tripathi

May 22, 2023

2000 rupee: 2000 रुपए के नोट से सोना खरीद पर 10 % प्रीमियम कटौती, सोने के दाम 70 हजार प्रति दस ग्राम

2000 rupee: 2000 रुपए के नोट से सोना खरीद पर 10 % प्रीमियम कटौती, सोने के दाम 70 हजार प्रति दस ग्राम

2000 rupee demonetisation: 2000 रुपए के नोटबंदी होते ही बाजार में उथल पुथल मच गई है। आम लोगों का मानना है कि एक बार फिर से नोटबंदी लौट आई है। ऐसे में पहले की तरह ही इस बार भी नोटबंदी को लेकर अफरा-तफरी का माहौल मचा हुआ है।

हालांकि पहले जैसी स्थिति इस बार नहीं है। क्योकि सरकार ने 2000 रुपए के नोट को जमा करने का एक महीने का समय दिया है।

लेकिन 2000 रुपए के नोट बंदी का आदेश आने के बाद से सोना महंगा होने लगा है। बताया जा रहा है कि सोना खरीद पर 2000 रुपए की पेमेंट पर 10 प्रतिशत प्रीमियम कटौती होगी।

साल 2016 का नोटबंदी का दौर में जब 500 और 1000 रुपए के नोट बंद किए गए तो इन नोटों को ठिकाने लगाने के लिए लोगों ने सोना खरीदने की ओर रुख किया था।

इस बार 2,000 रुपए के नोट बाजार में बंद किए जा रहे हैं। इससे सोना महंगा हो गया है। सराफा बाजार में 2000 रुपए के नोट से सोना खरीदने पर 70 हजार रुपए प्रति दस ग्राम तक भाव पहुंच गया है।

2000 रुपए बंद होने और महंगे सोने का कनेक्शन
लोग 2000 रुपए के नोट को बदलने के लिए सोना खरीद ओर आकर्षित हो रहे हैं। इनमें से ऐसे लोग भी हैं जिनके पास अधिक संख्या में 2000 रुपए के नोट हैं। ये लोग 2000 रुपए के नोटों को सोने से बदलकर इनसे पीछा छुटवाने की कोशिश कर रहे हैं।

इस बीच ज्वैलर्स के यहां सोने की डिमांड बढ़ने की जानकारी हैं। मिली जानकारी के अनुसार सोने के बाजार में ज्वैलर्स 2000 रुपए के नोट में किए जाने वाले पेमेंट पर प्रीमियम वसूल रहे हैं। इसके लिए उन्होंने खुद ही सोने के दाम बढ़ा दिए हैं।

यह भी पढ़ें : Weather Update: रविवार रहा सीजन का सबसे गर्म दिन, नोएडा का तापमान 44 के पार

बाजार में महंगा हुआ Gold
सराफा बाजार में सोने की कीमत जीएसटी समेत करीब 63,800 रुपए प्रति 10 ग्राम है। जबकि 2000 रुपए के नोट में भुगतान करने पर सोने की कीमत 67,000 रुपए से 70,0000 प्रति 10 ग्राम वसूली जाने की खबर है।

सराफा बाजार सूत्रों की माने तो 2000 रुपए के नोट बंद किए जाने की घोषणा के बाद सोने पर प्रीमियम वसूली की जानकारी सामने आई है।