
Emergency Alert message: सरकार 20 जुलाई से तमाम मोबाइल यूजर्स के फोन पर इमरजेंसी अलर्ट मैसेज भेज रही है। हालांकि ये इमरजेंसी अलर्ट मैसेज टेस्टिंग है। इस मैसेज को दूरसंचार विभाग की तरफ से भेजा जा रहा है। सैकड़ो मोबाइल यूजर्स के स्मार्टफोन पर "Emergency Alert: Severe” का मैसेज आ रहा है। इस मैसेज के आने पर फोन जोर से रिंग कर रहा है। इसको लेकर मोबाइल यूजर्स घबरा रहे हैं। मोबाइल यूजर्स आनंद के मोबाइल पर जब इस तरह का मैसेज आया तो उनको लगा कि उनके साथ स्कैम हो गया है। इस पर वो थोड़ा घबरा गए। लेकिन जब उन्होंने उस मैसेज का पढ़ा तो पता चला कि वह एक इमरजेंसी अलर्ट मैसेज है। जो केंद्र सरकार की ओर से दूसरंचार विभाग ने भेजा था। इस तरह के मैसेज कई मोबाइल यूजर्स के फोन पर आ चुके हैं।
मेरठ बीएसएनएल तेजगढ़ी के टीईओ आरपी जयंत ने बताया कि भारत सरकार 20 जुलाई से फोन पर इमरजेंसी अलर्ट की टेस्टिंग कर रही है। दूरसंचार विभाग द्वारा ये मैसेज भेजे जा रहे हैं।
क्या है मैसेज में?
सबसे पहले जान लें कि सरकार द्वारा भेजे इस अलर्ट मैसेज में क्या लिखा है। स्मार्टफोन पर मिले मैसेज के अनुसार," यह भारत सरकार के दूरसंचार विभाग द्वारा सेल ब्रॉडकास्टिंग सिस्टम के माध्यम से भेजा एक नमूना परीक्षण संदेश है। कृपया इस संदेश पर ध्यान न दें क्योंकि इस पर आपकी ओर से किसी कार्रवाई की आवश्यकता नहीं है। यह संदेश राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण द्वारा कार्यान्वित किए जा रहे अखिल भारतीय आपात अलर्ट सिस्टम को जांचने हेतु भेजा गया है। इस सिस्टम का उद्देश्य सार्वजनिक सुरक्षा बढ़ाना और आपात स्थिति के दौरान समय पर अलर्ट प्रदान करना है।"
क्या है वायरलेस इमरजेंसी अलर्ट?
दरअसल, सरकार इमरजेंसी अलर्ट सिस्टम पर काम कर रही है। जिसमें प्राकृतिक आपदा जैसे बाढ़, सुनामी, तूफान या किसी अन्य आपदा की स्थिति में लोगों को तुरंत अलर्ट किया जा सके। यानी इमरजेंसी अलर्ट, इमरजेंसी नोटिफिकेशन सिस्टम का एक हिस्सा है, जिसका उपयोग सरकार दूरसंचार विभाग की मदद से स्मार्टफोन उपयोगकर्ताओं को आगामी प्राकृतिक आपदा या आपात स्थिति के बारे में सूचित करने के लिए कर सकती है।
इमरजेंसी अलर्ट से लोगों को पहले से या आपदा के दौरान सचेत करके उनकी जान बचाने में मदद मिलेगी। फिलहाल सरकार इस सिस्टम की टेस्टिंग कर रही है और कई लोगों के स्मार्टफोन पर इस तरह के अलर्ट भेजे जा रहे हैं। विभाग के मुताबिक यह मैसेज एक इमरजेंसी ट्रायल है ताकि आपदा जैसी इमरजेंसी स्थिति में लोगों को अलर्ट किया जा सके।
Updated on:
15 Sept 2023 06:10 pm
Published on:
15 Sept 2023 01:56 pm
बड़ी खबरें
View Allमेरठ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
