
मेरठ। कोरोना वायरस के संभावित खतरे को देखते हुए पूरे शहर को सैनिटाइज किया जा रहा है। रविवार को स्वास्थ्य विभाग और निगम की टीम ने शहर की हर गली, चौराहे सहित दुकानों और घरों को सैनिटाइज किया। इस मुहिम में स्थानीय दमकल विभाग के जवान भी मुस्तैद रहे। फायर टेंडर के माध्यम से सड़कों पर छिड़काव किया गया है।
निगम ने सील किए गए तीन मोहल्लों हुमायूं नगर, शास्त्रीनगर का सेक्टर 13 और शोहराबगेट के हजारों घरों और दुकानों को सैनिटाइज किया। इसके अलावा अन्य क्षेत्रों को भी करने का लक्ष्य रखा गया है। पहले दिन अधिकांश चौराहों और मोहल्लों को सैनिटाइज किया गया। रविवार की सुबह से ही वार्डों को सैनिटाइज करने के लिए टीमें निकल गई हैं। निगम और स्वास्थ्य विभाग की इस मुहिम में दर्जनों से अधिक सफाई कर्मचारी शहर को सैनिटाइज करने में जुटे हुए हैं।
टीम ने पहले सरकारी कार्यालयों और सार्वजनिक स्थलों को सैनिटाइज किया था और अब हर मोहल्ले, घर, व्यापारिक प्रतिष्ठान यहां तक कि हाइवे पर गुजरने वाले आपात वाहनों को भी सैनिटाइज किया जा रहा है, ताकि कोरोना वायरस के संभावित खतरे को समय रहते टाला जा सके। महानगर के अधिकांश आवास और व्यापारिक प्रतिष्ठानों को सैनिटाइज किया जाने का लक्ष्य रखा गया है। इस दौरान चौराहों पर स्वास्थ्य विभाग और निगम की टीमें अपनी गाडियों के साथ पहुंची और चौराहों के अलावा गलियों और मोहल्लों केा भी सैनिटाइज किया गया।
Published on:
29 Mar 2020 04:42 pm
बड़ी खबरें
View Allमेरठ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
