12 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मुस्लिम से हिंदू बनी युवती की सुरक्षा करेगी यूपी पुलिस, जानिए क्या है पूरा मामला

पुलिस को वैवाहिक जीवन में हस्तक्षेप न करने का निर्देश। इलाहाबाद हाईकोर्ट ने याची के पिता को जारी किया नोटिस। हिंदू धर्म स्वीकार कर युवती ने हिंदू रीतिरिवाज से की शादी।

less than 1 minute read
Google source verification

मेरठ

image

Rahul Chauhan

May 27, 2021

मेरठ। इलाहाबाद हाईकोर्ट ने एसएसपी मेरठ (ssp meerut) को मुस्लिम से हिन्दू (muslim to hindu) बन शादी करने वाली यती उर्फ कहकशा के जीवन की सुरक्षा करने और स्थानीय पुलिस को उसके वैवाहिक जीवन में किसी प्रकार का हस्तक्षेप न करने का निर्देश दिया है। कोर्ट ने कहा है कि याची के पिता, परिवार वाले या उनके मित्र कोई भी इलेक्ट्रॉनिक संचार माध्यम से या शारीरिक रूप से क्षति न पहुंचने पाये। कोर्ट ने याची के पिता को नोटिस जारी कर सीजेएम से नोटिस प्राप्त होने की रिपोर्ट मांगी है। यह आदेश न्यायमूर्ति जेजे मुनीर ने यती की याचिका पर दिया है।

यह भी पढ़ें: व्यापारी के परिवार को बंधक बनाकर डकैती, बंदूक की नोक पर एक करोड़ ले उड़े बदमाश

याची का कहना है कि वह जन्म से मुस्लिम है। किन्तु उसकी आस्था हिन्दू धर्म में है। उसने हिन्दू धर्म अपना लिया है। इसकी सूचना जिलाधिकारी को दी है और अखबार में प्रकाशित भी कराया है। याची बालिग है, उसने अपनी मर्जी से 16 अप्रैल, 21 को हिन्दू रीति से शादी की है और अपने पति के साथ रह रही है। किन्तु उसके पिता व परिवार वाले नाराज हैं और जान से मारने की धमकी दे रहे हैं।

यह भी पढ़ें: यूपी में कोरोना की दूसरी लहर के दौरान जेलों से 1660 बंदी पैरोल पर रिहा

याची ने इचौली थाना पुलिस से सुरक्षा की गुहार लगायी है। आरोप है कि उसे सुरक्षा नहीं दी गयी है। कोर्ट ने राज्य सरकार से चार हफ्ते में जवाब मांगा है। याचिका की सुनवाई 23 जून को होगी। कोर्ट ने एसएसपी मेरठ को निर्देश दिया है कि याची को सुरक्षा दे और देखे कि कोई भी उसे नुकसान न पहुंचाने पाये। याची के पिता या दोस्त उसके घर न जाएं, न ही फोन करें।