
हिन्दू संगठन ने सीएम योगी से मेरठ में साजिश रचने वालों के खिलाफ ये कार्रवाई करने की मांग की
मेरठ। मेरठ में बीती रविवार को मॉब लिंचिंग के विरोध में बैठक और जुलूस के दौरान हुए बवाल के बाद शहर अब शांति की ओर अग्रसर है। बवाल की गाज मेरठ एसएसपी और आईजी पर गिरी। फलस्वरूप दोनों अधिकारियों के स्थानांतरण कर दिए गए। नए अधिकारियों ने मंगलवार को चार्ज संभाल लिया है। इसके बाद दोनों अधिकारियों ने पुलिस लाइन में बैठक ली। मेरठ में बवाल की साजिश रचने वालों के खिलाफ हिन्दू संगठनों ने कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त की है और मुख्यमंत्री से कड़ी कार्रवाई की मांग की है।
हिन्दू संगठनों की तीखी प्रतिक्रिया
मेरठ में बीती रविवार हुए बवाल के बाद मेरठ एसएसपी और आईजी के तबादले के बाद जिले में नए एसएसपी और आईजी आये हैं। हिन्दू संघटनों ने रविवार को हुई घटना पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की है। हिन्दू महासभा के प्रदेश प्रवक्ता अभिषेक अग्रवाल ने कहा कि पूरी घटना सोची समझी साजिश का नतीजा है। मेरठ को घेरकर चारों तरफ से आग लगाने की साजिश रची गयी थी। समय रहते किसी तरह से पूरे मामले को कंट्रोल कर लिया गया। उनका कहना था कि एक युवक बदर अली जो उग्र युवाओं की भीड़ को संचालित कर रहा था। उसने पूरे मेरठ को सांप्रदायिक दंगे की आग में झुलसाने की कोशिश की। वह अभी तक पुलिस के हाथ नहीं चढ़ा है। हैरानी की बात है मुख्य अभियुक्त ही मौके से फरार है। अभिषेक का कहना था कि नए एसएसपी के चार्ज लेने के बाद हिन्दू महासभा के पदाधिकारी उनसे मिलकर इस पूरे मामले की जांच और दोषियों की गिरफ्तारी की मांग करेंगे।
मुख्यमंत्री योगी से की मांग
उन्होंने कहा कि वे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से भी मेरठ का माहौल खराब करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग करते हैं। वहीं अन्य हिन्दू संगठनों ने भी इस पूरे मामले में जांच की मांग की है। उनका कहना है कि जली कोठी के आसपास का इलाका ऐसा क्षेत्र है, जहां से हमेशा इस तरह की वारदातें होती हैं। जो कि जिले की फिजा को खराब करने का काम करती हैं।
Published on:
03 Jul 2019 12:22 pm
बड़ी खबरें
View Allमेरठ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
