Gyanvapi ASI Survey: हिंदू महासभा ने की ज्ञानवापी परिसर और नूंह हिंसाग्रस्त क्षेत्रों के भ्रमण की मांग, जाने पूरा मामला
मेरठPublished: Aug 07, 2023 08:19:55 pm
Gyanvapi ASI Survey: आज मेरठ में हिंदू महासभा के पदाधिकारियों ने ज्ञानवापी परिसर और हरियाणा के नूंह हिंसाग्रस्त इलाकों में भ्रमण की मांग की है। इसको लेकर हिंदू महासभा ने हरियाणा और यूपी सरकार को पत्र भेजा है।


Gyanvapi ASI Survey: हिंदू महासभा ने की ज्ञानवापी परिसर और नूंह हिंसाग्रस्त क्षेत्रों के भ्रमण की मांग
Gyanvapi ASI Survey: आज अखिल भारत हिंदू महासभा कार्यालय मेरठ शारदा रोड स्थित एक प्रेस वार्ता आयोजित की गई। प्रेस वार्ता में ज्ञानवापी में एएसआई सर्वे और हरियाणा के मेवात जिले में हिंसा पर हिंदू महासभा के अधिकारियों ने अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त की। हिंदू महासभा के पदाधिकारियों ने कहा कि हिंदू महासभा के प्रतिनिधिमंडल को ज्ञानवापी परिसर में भ्रमण की अनुमति दी जाए। इसी के साथ हरियाणा के नूंह में जो हिंसा हुई है उस पर हिंसाग्रस्त क्षेत्र में जाने की अनुमति मांगी गई है। हिंदू महासभा के प्रदेश प्रवक्ता अभिषेक अग्रवाल ने कहा कि नूंह हिंसा में जो गैर समुदाय के लोगों ने समुदाय विशेष के लोगों को टारगेट बनाकर हमला किया उसे पर चर्चा की गई।