मेरठ

Gyanvapi ASI Survey: हिंदू महासभा ने की ज्ञानवापी ​परिसर और नूंह हिंसाग्रस्त क्षेत्रों के भ्रमण की मांग, जाने पूरा मामला

Gyanvapi ASI Survey: आज मेरठ में हिंदू महासभा के पदाधिकारियों ने ज्ञानवापी परिसर और हरियाणा के नूंह हिंसाग्रस्त इलाकों में भ्रमण की मांग की है। इसको लेकर हिंदू महासभा ने हरियाणा और यूपी सरकार को पत्र भेजा है।

2 min read
Aug 07, 2023
Gyanvapi ASI Survey: हिंदू महासभा ने की ज्ञानवापी ​परिसर और नूंह हिंसाग्रस्त क्षेत्रों के भ्रमण की मांग

Gyanvapi ASI Survey: आज अखिल भारत हिंदू महासभा कार्यालय मेरठ शारदा रोड स्थित एक प्रेस वार्ता आयोजित की गई। प्रेस वार्ता में ज्ञानवापी में एएसआई सर्वे और हरियाणा के मेवात जिले में हिंसा पर हिंदू महासभा के अधिकारियों ने अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त की। हिंदू महासभा के पदाधिकारियों ने कहा कि हिंदू महासभा के प्रतिनिधिमंडल को ज्ञानवापी परिसर में भ्रमण की अनुमति दी जाए। इसी के साथ हरियाणा के नूंह में जो हिंसा हुई है उस पर हिंसाग्रस्त क्षेत्र में जाने की अनुमति मांगी गई है। हिंदू महासभा के प्रदेश प्रवक्ता अभिषेक अग्रवाल ने कहा कि नूंह हिंसा में जो गैर समुदाय के लोगों ने समुदाय विशेष के लोगों को टारगेट बनाकर हमला किया उसे पर चर्चा की गई।

चर्चा के बाद या निर्णय लिया गया कि आने वाली 16 तारीख को हिंदू महासभा का एक राष्ट्रीय प्रतिनिधिमंडल वह अन्य हिंदू संगठनों के लोग दंगा ग्रस्त क्षेत्र का मुआयना करेंगें। वहां का भ्रमण करेंगे और दंगा पीड़ित लोगों से मुलाकात कर दंगे की साजिश रचने वाले लोगों के नामों को उजागर करेंगे। उन सभी नामों की एक लिस्ट बनाकर भारत सरकार के गृहमंत्री को भेजकर उन सभी लोगों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की मांग करेंगे। जिसके लिए आज हिंदू महासभा के कार्यकर्ताओं ने हरियाणा के गृहमंत्री अनिल विज को एक मांग पत्र स्पीड पोस्ट द्वारा भेजा।

इसी के साथ यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मांग की है कि ज्ञानवापी परिसर में हिंदू महासभा के प्रतिनिधिमंडल को जाने की अनुमति दी जाए। जब मुस्लिम संगठन के लोग ज्ञानवापी परिसर में एएसआई सर्वे के दौरान रह सकते हैं तो हिंदू महासभा ज्ञानवापी का भ्रमण क्यों नहीं कर सकती। मांग की गई है कि हमारे प्रतिनिधिमंडल को भ्रमण करने की अनुमति दी जाए। वहीं नूंह में दंगे फसाद सहित सार्वजनिक वह सरकारी संपत्तियों के नुकसान के आकलन करने की अनुमति दी जाए। अगर हमें वहां की सरकार या अन्य कोई भी शासन प्रशासन के अधिकारी वहां जाने की अनुमति नहीं प्रदान करते है।

ऐसी स्थिति में अखिल भारत हिंदू महासभा का राष्ट्रीय प्रतिनिधि मंडल पंडित अशोक कुमार शर्मा के नेतृत्व में 16 अगस्त को हरियाणा के मेवात क्षेत्र की ओर बगैर किसी अनुमति के प्रस्थान करने के लिए बाध्य होगा। जिसमें मुख्य रुप से हिंदू महासभा के पंडित अशोक शर्मा, अभिषेक अग्रवाल, भरत राजपूत, प्रताप सिंह राणा, विश्व हिंदू पीठ के राष्ट्रीय अध्यक्ष आचार्य मदन, हिंदू डिफेंस लीग के राष्ट्रीय संयोजक निशांत जिंदल सहित हिंदू सेना एवं अन्य हिंदू संगठनों के लोग शामिल होंगे।

Published on:
07 Aug 2023 08:19 pm
Also Read
View All

अगली खबर