scriptहिंदूवादी संगठनों ने लगाया था लव जिहाद का आरोप, अब सामने आई ऐसी हकीकत कि सभी रह गए सन्न | Hindu organizations allegations of 'Love Jihad' now reality came out | Patrika News
मेरठ

हिंदूवादी संगठनों ने लगाया था लव जिहाद का आरोप, अब सामने आई ऐसी हकीकत कि सभी रह गए सन्न

जब महिला ने पुलिस के सामने किया बड़ा खुलासा

मेरठMay 29, 2018 / 08:08 pm

Rahul Chauhan

Love jihad demo pic

हिंदूवादी संगठनों ने लगाया था लव जिहाद का आरोप, अब सामने आई ऐसी हकीकत कि सभी रह गए सन्न

मेरठ। कथित ‘लव जिहाद’केस के मामले में अचानक एक नया मोड़ आ गया है। एक स्थानीय हिस्ट्रीशीटर शहजाद के साथ गायब हुई महिला अब वापस आ गई है और उसका कहना है कि वह अपनी मर्जी से शहजाद के साथ है। वह लिव-इन रिलेशनशिप में रह रही है। अधिकारियों से प्राप्त जानकारी के मुताबिक, महिला की शादी पहले किसी और व्यक्ति से हुई थी और अचानक वह शहजाद के साथ भाग गई। खोजबीन के बाद परिजनों को पता चला कि दोनों चंडीगढ़ में हैं तो उनके परिजनों ने दोनों पर मेरठ वापस आने के लिए दवाब बनाना शुरु कर दिया।
यह भी पढ़ें-CBSE 10th result 2018: सिर्फ 5 घंटे पढ़ाई की और फिर अपनाया ये फॉर्मूला तो पूरे देश में आई अव्वल

एसपी देहात राजेश कुमार ने कहा कि महिला ने हमें स्पष्ट रूप से बताया कि वह शहजाद के साथ अपनी मर्जी से गई है। साथ ही उसके ऊपर कोई दवाब नहीं है। मंगलवार कोस महिला को दिन में कोर्ट में पेश किया गया था और उनका बयान दर्ज करा दिया गया है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक मेरठ से भागने के बाद से दोनों इधर-उधर भटक रहे थे। इसी दौरान दोनों सहारनपुर , अमृतसर, चंडीगढ़ और गोवा भी गए। हाल ही में इन दोनों ने फेसबुक पर एक फोटो भी शेयर की थी, जिसमें पीछे अमृतसर स्थित स्वर्ण मंदिर दिखाई दे रहा था।
यह भी पढ़ें

CBSE 10th result 2018: हिंदी में एक नंबर कम आने से 100 प्रतिशत से चूकी यह टॉपर


शहजाद पर चल रहे हैं कई मुकदमे
आपको बता दें कि परीक्षितगढ़ निवासी शहजाद के खिलाफ आधा दर्जन मुकदमे चल रहे हैं, जिनमें हत्या के प्रयास, लूट और डकैती के मामले शामिल हैं। फिलहाल जमानत पर चल रहा शहजाद बरेली में एक करोड़ की ज्वैलरी लूटने का भी आरोपी है। इससे पहले यह जोड़ा इलाहाबाद हाईकोर्ट की शरण में भी गया था और मांग की थी कि उन्हें सुरक्षा दी जाए। शहजाद के खिलाफ महिला के भाई पर भी फायरिंग करने के आरोप में हत्या के प्रयास का मुकदमा दर्ज किया जा चुका है।
यह भी पढ़ें

कैराना उपचुनाव: जानिए क्यों, इन बूथों पर नहीं पड़ा एक भी वोट

मामले के सामने आने पर कई हिंदूवादी संगठनों द्वारा इसे ‘लव जिहाद’ बताया गया था। जिसके बाद मामले की जांच एसटीएफ को सौंप दी गई थी। हिंदूवादी संगठनों ने आरोप लगाया था कि शहजाद ने नवविवाहिता का उस समय अपहरण कर लिया, जब वह 8 अप्रैल को अपने पति के घर जा रही थी। 19 मई को भाजपा के दो विधायकों ने मेरठ शहर पुलिस के खिलाफ प्रदर्शन किया था और मामले को ‘लव जिहाद’बताया था।

Hindi News / Meerut / हिंदूवादी संगठनों ने लगाया था लव जिहाद का आरोप, अब सामने आई ऐसी हकीकत कि सभी रह गए सन्न

ट्रेंडिंग वीडियो