16 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Holi 2023: मेरठ में कायम रही होली में बैल पर बैठकर जुलूस निकालने की परंपरा

मेरठ के लालकुर्ती में होली के दिन बैल पर बैठकर जूलूस निकालने की परंपरा है। ये परंपरा इस बार भी कायम रही।

3 min read
Google source verification

मेरठ

image

Kamta Tripathi

Mar 08, 2023

Holi 2023:  मेरठ में कायम रही होली में बैल पर बैठकर जुलूस निकालने की परंपरा

लालकुर्ती क्षेत्र में बैल पर बैठकर होली जुलूस निकालते लालकुर्ती के युवक।

मेरठ के लालकुर्ती में इस बार भी धूमधाम से होली का जुलूस निकाला गया। इस दौरान भारी संख्या में पुलिस बल तैनात रहा। बता दें कि पिछले 40 साल से होली पर जुलूस निकालने की परंपरा लालकुर्ती में चली आ रही है।

होली के मौके पर ये जुलूस जहां जहां से निकलता है वहां पर लोग जुलूस निकलने के बाद होली नहीं खेलते हैं।

आज होली का जुलूस थाना लालकुर्ती क्षेत्र के पंचायती मंदिर से निकाला गया। जुलूस में पुरानी परंपरा दिखाई दी। प्रत्येक साल होली के दिन जुलूस निकाला जाता है।

आज होली जुलूस बड़ा बाजार होते हुए छोटे बाजार में पहुंचकर समाप्त हुआ। जुलूस में शामिल प्रत्येक व्यक्ति मौज मस्ती और एक दूसरे को रंग लगाकर होली की शुभकामनाएं देता है।

जुलूस के ऊपर महिलाएं छतों से पानी डालती हैं।

बैल पर बैठकर निकालते हैं होली का जुलूस
लालकुर्ती से निकलने वाला जुलूस की अनोखी परंपरा है। इस परंपरा के अनुसार होली के मौके पर युवा बैल पर बैठकर जुलूस निकालते हैं।

वहीं जुलूस के आगे बुजुर्ग लोग चलते हैं।

कहा जाता है कि ये जुलूस जिस इलाके से निकलता है उसके बाद वहां पर रंग नहीं खेला जाता।

होली के दिन निकाले जाने वाले इस जुलूस को होली पर्व का समापन माना जाता है।

होली जुलूस के मौके पर भारी संख्या में पुलिस बल भी तैनात रहा। होली के इस जुलूस में लोग होली के रंग में रंगे हुए मस्ती करते हुए चल रहे थे।

वहीं बैल पर युवक बैठकर डांस कर रहे थे। होली के जुलूस के ऊपर महिलाओं ने पानी डाला और रंग बरसाया।