6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

VIDEO: तलाक देने के बाद पति करने जा रहा दूसरी शादी, उसे रोकने के लिए महिला ने थाने में डाला डेरा

हाईलाइट्स थाना नौचंदी में पति के खिलाफ दर्ज करवाया मुकदमा महिला का आरोप- अभी तक पति की नहीं हुई गिरफ्तारी कहा- जब तक उसे न्याय नहीं मिलेगा, तब तक नहीं जाएगी  

2 min read
Google source verification
meerut

मेरठ। थाना नौचंदी अंतर्गत मुस्लिम महिला ने थाना नौचंदी में डेरा डाल दिया है। महिला का आरोप है कि उसके शौहर ने उसको तीन तलाक दे दिया है और वह दूसरा निकाह करना चाहता है। इसके लिए उसने थाना नौचंदी में रिपोर्ट दर्ज कराई है, लेकिन अभी तक कोई सुनवाई नहीं हुई है। पुलिस आरोपी पति को गिरफ्तार नहीं कर सकी। वहीं महिला का कहना है कि जब तक पुलिस उसके पति को गिरफ्तार नहीं कर लेती, वह थाने से जाने वाली नहीं है। पीड़ित महिला के साथ मुस्लिम राष्ट्रीय मंच की महिला प्रकोष्ठ की संयोजिका शाहीन परवेज भी हैं। उन्होंने कहा कि महिला को वे न्याय दिलाकर रहेंगी। उन्होंने एसएसपी और सीओ से बात कर महिला के पति को गिरफ्तार करने की मांग की।

यह भी पढ़ेंः प्रियंका गांधी वेस्ट यूपी में तैयार कर रही हैं खास टीम, इनकी होगी छुट्टी, जुझारू कार्यकर्ता आएंगे आगे

थाना नौचंदी पहुंची महिला का नाम आयशा है। पीड़िता ने बताया कि उसने अपने शौहर की गिरफ्तारी के लिए थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। बीती 31 तारीख से आज तक उनका कुछ पता नहीं है। आयशा ने बताया कि उसके शौहर का निकाह पिछले गुरूवार को होना था। जिसकी जानकारी होने पर वह थाने में आई थी और पति के दूसरे निकाह की जानकारी दी थी। महिला ने कहा कि पुलिस उसके शौहर को गिरफ्तार किया जाए। क्योंकि तीन तलाक एक बार में मान्य नहीं है। यह गलत है। महिला ने कहा कि वह तीन दिन से वह थाने पर ही धरने पर है। पुलिसकर्मियों ने अभी तक उसके शौहर को गिरफ्तार नहीं किया है। महिला ने कहा कि जब तक उसके शौहर को गिरफ्तार नहीं कर लिया जाता वह थाने पर ही धरने पर रहेगी।

यह भी पढ़ेंः एसबीआई से 50 लाख रुपये का लोन पास कराकर हड़प ली रकम, शासन के आदेश पर हुआ ये एक्शन